दिघलबैंक प्रखण्ड क्षेत्र के लोहागाड़ा पंचायत भवन में शिविर का आयोजन कर मुखिया जी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत कुल 20 लाभुकों को चेक वितरण किया। मुखिया व पंचायत सचिव ने सभी लाभार्थियों को बारी-बारी से तीन-तीन हजार रुपए का चेक भेंट किया। मुखिया जी ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी लाभार्थी गरीबी रेखा से नीचे व बीपीएल श्रेणी में आने वाले हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के मुखिया के मौत के बाद उनके परिजनों को सहायता के तहत किसी परिजन के मौत होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए राशि दिए जाने का प्रावधान है। पहले इसे नगद दिया जाता था। लेकिन किसी तरह की इसमें गड़बड़ी ना हो इसके लिए सरकार द्वारा बदलाव कर चेक के माध्यम से राशि दी जाने लगी है।