ठंड में वृद्ध व बच्चों का रखें ख्याल, अस्पताल पहुंच रहे सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज अमौर प्रखण्ड में जनवरी महीने में भीषण सर्दी देखी जा रही है।जिससे रेफरल अस्पताल अमौर में ब्लड प्रेशर, हार्ड की मरीज सर्दी खासी आदि मरीज में इजाफा हुआ है।सुबह-शाम पड़ रही ठंड से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है।जिसमे रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ बरकतुउल्ला ने कहा है कि बच्चों व बुजुर्गों से विशेष कर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इसके अलावा लोगों को गर्म कपड़े पहनने और विशेषकर शाम और सुबह के वक्त कान ढंककर रखने, जूते पहनने, गर्म पानी पीने व गरम दूध पीने की सलाह दी गई है। ठंड बढ़ते ही रेफरल अस्पताल में ब्लड प्रेशर, हार्ड, सर्दी-खांसी के मरीज बढ़ने लगे हैं। रेफरल अस्पताल अमौर में ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या हालांकि कम हुई है। लेकिन हार्ड की मरीज, बीपी , सर्दी खांसी के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इन दिनों रेफरल अस्पताल में सुबह से दोपहर तक बीपी, सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। ठंड के साथ ही बढ़ रही सर्दी जुकाम मरीजों की संख्या शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इलाज के लिये अस्पताल पहुंच रहे है। एक सप्ताह में सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। प्रतिदिन लगभग 100 से 150 मरीज देखी जा रही है। सबसे ज्यादा प्रभावित वृद्ध और बच्चे हो रहेहैं। बच्चों में सर्दी, खांसी और हल्के बुखार के लक्षण मिल रहे है। वहीं दवा की दुकानों में भी ठंड प्रभावित लोग दवा खरीदने पहुंच रहे हैं। कहते हैं चिकित्सक : चिकित्सक डॉ बरकतुउल्ला ने कहा कि अचानक ठंड में इजाफा हुआ है। इसको लेकर सभी सावधान रह कर गर्म कपड़ा पहनें। कान, गला व पांव को विशेष कर ढक कर रखें। बाहर खाने से परहेज करें। सर्दी, खांसी व बुखार होने पर बिना देर किए चिकित्सक के पास जाकर अपनी परेशानी बताएं। बाइक चलाते समय पूरी तरह सावधानी बरतें। खासकर बुजुर्ग व बच्चों को सावधान रहने की जरूरत है।