अमौर प्रखंड क्षेत्र के रंगरैया लाल टोली पंचायत अंतर्गत दास नदी का धार हरिपुर गांव होकर बहने के करण कटान होने से लोगों में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ है । जिसे कटान से प्रभावित परिवारों में काफ़ी नाराजगी है, जानकारी के अनुसार बाढ़ के दिनों में कटान होने से प्रभावित परिवार मोहम्मद काजी शाहिद ,मोहम्मद नसीर, काजी अनीस, काजी फिरोज, मुख्तार, शमशाद, रोहिल, निजाम , सरबुल ,जावेद अख्तर , नसीम, काजी अनीस, अजहर आलम उर्फ बाबुल विनय कर्मकार, सुधीर कर्मकार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि दास नदी का पिछले वर्ष बाढ़ में धार बनकर हरिपुर गांव होकर बहने के कारण बाढ़ के समय काफी लोगों का घर एवं उपजाऊ जमीन कटकर नदी में विलीन कर रहा है, जिस कारण बहुत से परिवार आज बेघर है।पिछले साल कटान को रोकने के लिए जल छाजन विभाग द्वारा यहां बंबू पाइलिंग का काम किया था , लेकिन वह तत्काल के लिए कारगर साबित हुआ। लेकिन आज बहुत से पीड़ित परिवार कटान के चपेट में आ गया है जिसके चलते कई गांव भागताहिर, मध्य विद्यालय हरीपुर, फकीर टोली , शर्मा टोली ,चनकी ,जनता, बजरडीह ,बागबाड़ी सिमलवारी, गुराहील, चकला, चंदन गांव एवं भटिया गांव के लोग इसी धार के कारण से प्रभावित है समय रहते इस धार को बांध के माध्यम से बांधा नहीं गया तो आने वाले बाढ़ के समय मध्य विद्यालय हरीपुर कटान के चपेट में आ जाएगा दर्जनों गांव कटान के चपेट में आने से व्यापक क्षति होने का संभावना है। इसलिए इन लोगों ने जिला पदाधिकारी से इस ओर ध्यान देकर बाढ़ एवं बरसात से पहले इस धार को बांध देकर बंद करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर नदी किनारे जियो बैग काकारी भी करवाने की मांग की है