बिहार राज्य के किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड में बिहार जाति आधारित गणना का सफल क्रियान्वयन को लेकर दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में 8 पंचायतों के पर्यवेक्षकों तथा प्रगणकों को प्रशिक्षित किया गया। जबकि शेष बचे 8 पंचायतों के पर्यवेक्षकों तथा प्रगणकों का प्रशिक्षण आज शनिवार को होगा। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित प्रगणकों व पर्यवेक्षकों से बात करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी दिघलबैंक किशोर कुणाल ने कहा कि जाति आधारित गणना एक वृहद एवं महत्वपूर्ण कार्य है। और लोगों से सहयोग की अपील की।