बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड के दिघलबैंक पंचायत में प्रतेक वार्ड में 2 सफाईकर्मी एवं एक पंचायत समन्वयक यानी कुल 31 व्यक्तियों की बहाली पारदर्शि एवं 'निष्पक्ष करने वाली हैं, इक्षुक व्यक्ति तैयार रहें। सफाई कर्मी की बहाली अधिक जानकारी के लिए पंचायत कार्यालय से सम्पर्क करें।