किशनगंज के टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया क्षेत्र भ्रमण,जिसके तहत पीएम आवास योजना को लेकर सख्ती शुरु,ज्ञात हो की टेढ़ागाछ बीडीओ गन्नौर पासवान ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लाभुको को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के दिए निर्देश,वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लाभुको से कोताही बरतने पर कार्रवाई की भी दी चेतावनी,बताते चले की क्षेत्र भ्रमण के दौरान बिडिओ के संग आवास सहायक रहे साथ |