टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को सेविकाओं द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर गोद भराई उत्सव का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी सेविका द्वारा गर्भवती महिलाओं को हरी साग-सब्जी, पौष्टिक फल, सिंदूर, विंदी, चूड़ी देकर गोद भराई किया।सीडीपीओ बबिता कुमारी ने कहा कि गोद का भराई उत्सव का मुख्य उद्देश्य पौष्टिकता और स्वास्थ्य संबंधी पद्धतियों पर गर्भवती एवं उनके परिवार को आवश्यक सलाह देना है। इस गोद भराई रस्म के तहत लाभुकों को गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे से बचाव के अलावे जच्चा- बच्चा की समुचित देखभाल, सुरक्षित प्रसव व अन्य आवश्यक जानकारी भी दी गई एवं टेटनस की सुई लगवाने एवं आयरन, कैल्शियम की गोली खाने की सलाह दी गई।