उत्तर प्रदेश राज्य से मोबाइल वाणी के माध्यम से रुकैया के साथ मीरा देवी बता रही हैं की 2006 से जो भी आशा वर्कर काम कर रही उनपर सरकार बिल्कु ध्यान नहीं दे रही है। आज 15 दिन से ये धरने पर बैठी हैं इनकी मांग है की जो पैसा इन्हें टुकड़ो में मिल रहा है उसे एक जुट मिलना चाहियें कोई मानदेह तय होना चाहियें और राज्य कर्मचारी का दर्जा भी मिलना चाहियें। कोरोना काल में भी इन्होने बहुत मेहनत किया है इसलिए ये चाहती हैं की इनकी बात सरकार तक पहुंचाई जाएँ