उत्तर प्रदेश राज्य के जिला लखनऊ से मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनील कुमार बता रहें हैं की इन्होने श्रम कार्ड बनवाया था। और एक्टीबेट करवाने के लिए ५० रूपया भी दिया जबकि ये निशुल्क बन रहा था। और उसके बाद भी श्रम कार्ड का पैसा नहीं आ रहा है।

उत्तर प्रदेश राज्य के जिला मऊ से मोबाइल वाणी के माध्यम से सुखरानी बता रही हैं की इन्होने एक साल पहले ही लेबर कार्ड बनवाया था। और आधार कार्ड को अपडेट भी करवाया है लेकिन अभी तक खाते में पैसा नहीं आया है

उत्तर प्रदेश राज्य के जिला लखनऊ से मोबाइल वाणी के माध्यम से धर्मेंद्र सिंह बता रहें हैं की इनका लेबर कार्ड बना है लेकिन उसमे पैसा नहीं आ रहा है। तो ये चाहते हैं की लेबर कार्ड का पैसा आना चालू हो जाएँ

उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से इंद्रा सिंह बता रहें हैं की पूनम जी के सहयोग से इनका लेबर कार्ड बना था और उसमे पैसा भी आ रहा है। तो अब ये पूनम जी और लखनऊ स्वास्थ वाणी से अनुरोध करते हैं की इनका आयुष्मान भारत कार्ड भी बनवा दिया जाएँ

उत्तर प्रदेश राज्य के राजीव गाँधी नगर से मोबाइल वाणी के माध्यम से पूनम सिंह के साथ सरिता बता रही हैं की इनके घर के पास एक नाली है जिसकी साफ़-सफाई नहीं होती है। तो लखनऊ स्वास्थ वाणी से अनुरोध है की इसकी करवाई की जाएँ।

उत्तर प्रदेश राज्य से मोबाइल वाणी के माध्यम से पूनम सिंह के साथ सुमित्रा सिंह बता रही हैं की इनके बेटे का आधार कार्ड बनवाना था जो की अब बन गया है जिसके लिए धन्यवाद

उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से अंतिमा देवी बता रही हैं की इनका राशन कार्ड फैज़ाबाद से बना है लेकिन राशन नहीं मिलता है।

उत्तर प्रदेश राज्य से मोबाइल वाणी के माध्यम से पूनम सिंह के साथ अखिलेश बता रही हैं की ये तीन महीने से गर्वती हैं। ये और इनके पति दोनों पैरो से दिव्यांग हैं। इनका लेबर कार्ड बन गया है तो चाहती हैं की इन्हें जो भी सुविधा है वो दिलवाई जाएँ

मोबाइल वाणी के माध्यम से सुखानु बता रहें हैं की इन्होने श्रम कार्ड और लेबर दोनों बनवा लिया है लेकिन उसका पैसा अभी तक नहीं मिला है। इन्हें आवास योजना का भी लाभ नहीं मिला है और ये बहुत गरीब हैं।

Transcript Unavailable.