मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए कॉलेज परीक्षाओं के ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड को लेकर संसय अब भी बना हुआ है। विश्वविद्यालय ने पेन पेपर मोड़ के लिहाज से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चार जिलों के लीड कॉलेज प्राचार्य से परीक्षा केंद्र व अन्य तैयारियों का फीडबैक भी मांगा है। कोरोना संक्रमण की पहली लहर में कॉलेज विद्यार्थी को जनरल प्रमोशन मिला था। दूसरी लहर में ओपन बुक पैटर्न पर परीक्षा आयोजित कराई गई थी। तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षाओं के बाद वार्षिक पैटर्न के पाठ्यक्रम की परीक्षाएं भी आयोजित होना है। उच्च शिक्षा विभाग ने पेपर मोड पर परीक्षाओं का आयोजन की मंशा जताई है। क्लिक ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले में ठंड का सितम जारी है। हालांकि बीते 3 दिनों में दिन के तापमान में लगातार उछाल बना हुआ है। लेकिन सर्द हवाओं की मौजूदगी भी जिसके चलते शाम होते ही ठंड दिखे हो रही है। जिले में रविवार को रात का न्यूनतम पारा 9.4 डिग्री दर्ज किया गया है ।वही मौसम विशेषज्ञ के अनुसार आगामी 3 से 4 दिनों में मौसम शुष्क रहने से अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं रात के तापमान में भी हल्का उछाल आने की संभावना है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्यप्रदेश राज्य के छिन्दवाडा जिले से योगेश गौतम मोबाइलवाणी के माध्यम से बता रहे है कि, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। वहीं सोमवार को कुल 47 नए कोरा संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसमें से मेडिकल कॉलेज के 14 विद्यार्थी भी पॉजिटिव आए हैं । वहीं बीते 3 दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित के मरिज मिल रहे हैं। ऐसे में अब मेडिकल कॉलेज को कंटेंटमेंट एरिया के साथ हॉट-स्पॉट बन गया है। वहीं दूसरी तरफ शहर में भी मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। क्लिक ऑडियो सुन सकते हैं

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, छिंदवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। वहीं शनिवार को सिम्स लैब से जारी रिपोर्ट में 35 नए कोरोना संक्रमितो की पुष्टि हुई है। वही राहत की बात यह है कि शनिवार को 15 मरीजों ने कोरोना को मात देकर स्वास्थ्य भी हुए हैं। जिले में अभी नय संक्रमित हो को मिलाकर 141 एक्टिव केस हो गए हैं। क्लिक कर आडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, घने बादलों व रिमझिम बारिश ने शुक्रवार के दिन जिले में ऐसे घेरा की सीजन का सबसे ठंडा दिन साबित हुआ। शुक्रवार को अधिकतम पारा 3 डिग्री तक नीचे लुढ़क गया इसी दौरान अधिकतम पारा 18. 5 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि विगत 9 जनवरी को पारा 19 डिग्री तक नीचे आ गया था। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेशगौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, छिंदवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार निरंतर बढ़ती जा रही है। वहीं जिले में गुरुवार को मेडिकल कॉलेज स्थित सिम्स लैब से आटीपीसीआर रिपोर्ट में 24 नए कोरोना संक्रमितो की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों में किसी तरीके की कोई लक्षण नहीं दिखाई पड़े हैं ।सभी को होम आइसोलेट किया गया है ।साथ ही डॉक्टर की सलाह के साथ उसे होम आइसोलेटेड किया गया है। इसमें एक मेडिकल कॉलेज का छात्र, जेल अधिकारी और सीआईएफ से 5 जवान कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के चलते नमी आने से जिले के कई क्षेत्रों में बौछारें पड़ने का क्रम जारी है। मंगलवार की शाम ही जिला मुख्यालय सहित कई क्षेत्रों में 20 से 30 मिनट तक बारिश दर्ज की गई। बादलों का डेरा रहने और सर्द हवाओं की मौजूदगी के चलते ठंड से ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से वेदर सिस्टम सिस्टम कमजोर पड़ने लगा है ।इसके चलते आगामी 1 सप्ताह तक न्यूनतम तापमान कम रहने एवं वातावरण में रहने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाने के संबंध में जिला कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कुमार को बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिला कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा ।इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कोरोनावायरस ते हुए गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को जिले में 19 नएकोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसमें से मत्स्य विभाग का एक अधिकारी भी छिंदवाड़ा में संक्रमित पाया गया है। सबसे ज्यादा संक्रमण छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड सौंसर में मरीजों की पुष्टि हुई है। राहत की बात यह है कि कुल एक्टिव 71 मामले से महज 3 मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष मरीजों को सामान्य लक्षण होने पर उन्हें होम आइसोलेट में रखा गया है। साथ ही दिन में दो बार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों से फीडबैक लिया जा रहा है। और डॉक्टरों की सलाह भी दी जा रही हैं। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

पंचायत चुनाव - छिंदवाड़ा मोबाइल वाणी के साथ एक खास मुलाकात रघु ठाकुर दक्षेस महासंघ के अध्यक्ष, समाजवादी चिंतक एवं वरिष्ठ पत्रकार