मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से संवाददाता योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, उत्तर भारत पर बने पश्चिमी क्षेत्र के प्रभाव से मौसम का मिजाज बदल लगा है। हवाओं का रुख बदलने से तापमान में बढ़ोतरी होने से कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिल गई है। तीव्र गति के अन्य पश्चिमी विक्षेप के आगामी 24 घंटे में सक्रिय होने से प्रदेश में इसका असर दिखाई देगा। जिसके चलते 4 से 6 फरवरी के बीच सर्द हवाओं से मौसम का मिजाज फिर बदला नजर आएगा। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाई के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले में शनिवार को बारिश से अधिकांश हिस्सा तरबतर हो गया है ।वहीं रविवार को दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच तेज हवाओं ने दिन में ही ठंड का एहसास करा है। मौसम विभाग के अनुसार 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंड हवाओं ने सिर्फ पैदा करती है। हालांकि शनिवार रात बादलों के चलते गर्म रही इसी दौरान न्यूनतम पारा 12. 9 डिग्री दर्ज किया गया ।रविवार को अधिकतम पारा 23. 3 डिग्री दर्ज किया गया है ।वहीं उत्तर भारत में सर्द हवाओं के कारण ठंड का असर देखा जाएगा। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। पिछले 3 दिनों से संक्रमित हो का आंकड़ा 85 से 90 के बीच था। जबकि रविवार को चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। जिले में 124 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। यह को भी पहली, दूसरी और तीसरी लहर में 1 दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले में रबी की मुख्य फसल गेहूं के उपार्जन के लिए शासन ने पंजीयन व खरीदी की तारीख तय कर दी है। घोषित तिथि के अनुसार 5 फरवरी से गेहूं का पंजीयन किसान कर सकेंगे ।पंजीयन सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक कर सकेंगे। पंचायत, जनपद पंचायत और तहसील कार्यालय के सुविधा केंद्रों में किसान शासकीय कार्यों में कार्यालय समय पर अपना पंजीयन करा सकेंगे। वहीं 7 मार्च से किसान अपनी फसल उपार्जन केंद्रों में ले जाकर बेच भी सकते है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि ,जिले में बीते 2 दिनों से धूप से अधिकतम पारा उछल गया है। जिससे ठंड के राहत महसूस की जा रही है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में कुछ कुछ हिस्सों में बारिश हुआ ओलावृष्ठी होने की संभावना है। वहीं उत्तरी हवाओं में नमी के चलते जनवरी का अंतिम सप्ताह कड़ाके की ठंड के बीच गुजरने की संभावना जताई जा रही है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से चौरई रेलवे स्टेशन तक ट्रेन चलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। इस ट्रक में पिछले मार्च माह में हुए ओपन लाइन सीआरएस और ट्रेन चलाने की अनुमति के बावजूद ट्रेन नहीं चलाई जा रही थी। मुख्य वजह स्टेट में इलेक्ट्रिफिकेशन का अधूरा काम था। लेकिन छिंदवाड़ा से चौरई के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है। साथ ही इस तरह में इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल भी लिया जा चुका है। शुक्रवार शाम को हुए टायर के अनुसार अब सब कुछ ठीक है। ऐसे में अब सिर्फ इलेक्ट्रिफिकेशन का सीआरएस होना शेष है, सब कुछ सही रे सही रहता है तो इस माह के अंत तक ट्रेन चलने की संभावना जताई जा रही है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, छिंदवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के तीसरे रहा लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसी के साथ शनिवार को कोरोना संक्रमित मे से मिली आरटीफीसीआर जारी रिपोर्ट में 85 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। उनमें से हर क्षेत्र के 22 मरीज है ।वही 58 मरीजों ने कोर्ट को मात देकर स्वस्थ हुए उनकी रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है। जिले में अब नए मित्रों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमण एक्टिव की संख्या 457 हो गई हैं। क्लिक कर आडियो सुन सकते

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को किसानों का दर्द उनके खेतों में पहुंचकर महसूस किया। ओलावृष्टि और अतिवृष्टि की वजह से सब से बर्बाद हुई फसलों को देखें और किसानों से चर्चा कर नुकसान का आकलन किया। कमलनाथ ने किसानों को आश्वस्त किया, कि वे भोपाल लौट कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए उनके द्वारा हर संभव लड़ाई लड़ी जाएगी। किसानों की मांग रखी जाएगी।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, करोड़ों रुपए की लागत से कई वर्षों से बनकर तैयार हुई छिंदवाड़ा इतवारी ट्रैक में ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा के अनुसार नहीं चलाया जा रहा है। राजनीतिक, सामाजिक, वरिष्ठ नागरिकों के संगठन सहित अलग-अलग माध्यमों से छिंदवाड़ा से इतवारी रेलवे स्टेशन के बीच अतिरिक्त ट्रेन या फिर सुबह के समय ट्रेन चला जाने की मांग उठ रही है। परंतु अभी भी रेलवे विभाग द्वारा कोई भी प्रस्ताव नहीं आया है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, छिंदवाड़ा जिले के सांसद नकुल नाथ अपने चार दिवसीय प्रवास पर 18 जनवरी को दोपहर 1 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 19 जनवरी को जिले में आ रहे हैं। दोनों नेता 21 जनवरी तक जिले में ही रहेंगे ।इसी दौरान दोनों अपने निर्धारित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कमलनाथ 19 जनवरी को सुबह 11बजे हेलीकॉप्टर से सीधे तामिया के ग्राम भ्रमण पहुंचेंगे। इसके बाद कार से वे अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।