मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, लंबे समय के इंतजार के बाद में अब छिंदवाड़ा नैनपुर मंडल फोर्स और छिंदवाड़ा जबलपुर ट्रेन अप्रैल माह से चलने की उम्मीद है। इस बात के संकेत छिंदवाड़ा पहुंचे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम मनिंदर सिंह उप्पल ने दी है। छिंदवाड़ा से चौरई के बीच हुए इलेक्ट्रिफिकेशन के सीआरएस में पहुंचे। डीआरएम ने बताया कि इलेक्ट्रिफिकेशन का सीआरएस सक्सेस रहा है ।

Transcript Unavailable.

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले में पश्चिमी विक्षोभ के चलते जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली हैं। बुधवार रात से जिले में बादलों की आवाजाही तेज होने के साथ ही रात के तापमान में उछाल आया है। वह सर्द हवाओं ने अधिकतम पारा 3 डिग्री तक नीचे गिर गया है ।वहीं मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जहां पारा 28.2 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं गुरुवार को इस में गिरावट आने पर 25.3 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि बुधवार को रात का न्यूनतम पारा 13.4 डिग्री दर्ज किया गया। इधर मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे में जिले में बादलों का डेरा रहने तथा शुक्रवार को कई कई बादलों के साथ ही बौछारें पड़ने की संभावना जताई जा रही है। क्लिक ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल उबानी के माध्यम से बता रहे हैं कि, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल की 12वीं की परीक्षा गुरुवार को शुरू हो रही है। अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र के साथ ही बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तमाम तैयारियां कर ली है। इस वर्ष 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में जिले से 22 हजार 547 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए159 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से परासिया के बीच की दूरी करीब 28 किलोमीटर के आसपास है। लेकिन इसमें ट्रेन से सफर करने में 1 घंटे से ज्यादा समय लग रहा है। इसके पीछे मुख्य वजह ट्रेनों की रफ्तार है। जिसके कारण समय अधिक लग रहा है। वहीं दूसरी ओर स्पीड को लेकर वर्ष 2015 में छिंदवाड़ा से परासिया के बीच 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन चलाई जाने का ट्रायल हो चुका है ।लेकिन अब तक इसी रफ्तार नहीं बढ़ी है। इस तरह में मई 2015 में छिंदवाड़ा से परासिया के बीच स्पीड रेल के लिए ट्रेन चलाई गई थी। जिसमें 115 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाई जाने के बाद में 90 किलोमीटर प्रति घंटे से ट्रेन चलाई जाने की अनुमति मिल चुकी है।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि ,जिले के सिम क्लब से रविवार को जारी रिपोर्ट में 51 नए संक्रमित की पुष्टि हुई है। वहीं उन 69 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव बी आई है। नए संक्रमित में शहरी क्षेत्र के 14 मरीज शामिल है, वही कोरोना संक्रमण के अनुसार रविवार को जिले में 51 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।जो जिले के अलग-अलग वार्ड से मरीज की पुष्टि हुई है। जिले में जनवरी माह में 500 से अधिक आंकड़ा पहुंच गया था। जो अब घटकर 347 है ।क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से नई ट्रेनों को चलाए जाने की भले ही मांग उठाई है। लेकिन इस पर फिलहाल अमल में लाना नजर नहीं आ रहा है। पिछले दिनों रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को एक बार फिर ज्ञापन देकर ट्रेन चलाए जाने की मांग की गई है। इसके बावजूद रेलवे अधिकारियों की ओर से फिलहाल नई ट्रेन को लेकर इंतजार करने की बात कही गई है। ट्रेन नहीं चलने के पीछे के कुछ मुख्य वजह कोरोना काल है। जहां पूर्वक कि जिस ट्रेन को छिंदवाड़ा तक चलाया जाता था। वह भी बंद है। इसके अनुसार जब लिंकिंग ट्रेन शुरू होगी। तब ही छिंदवाड़ा इतवारी के लिए ट्रेन शुरू होगी। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि ,जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। 5 फरवरी से 5 मार्च तक किसान का पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन के लिए कृषकों के आधार नंबर, वर्तमान चालू मोबाइल नंबर से लिंक होना तथा कृषकों के बैंक अकाउंट में आधार नंबर व वर्तमान मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से संवाददाता योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, छिंदवाड़ा जिले में दोबारा कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को सिंम्स लैब से जारी रिपोर्ट में शहर से 23 नए संक्रमित समेत 59 नए कोरा संक्रमित की पुष्टि हुई है। हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 48 रही है। नये संक्रमित मरीजों को मिलाकर अब जिले में 427 एक्जिव केस हो गए हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से संवाददाता योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, गेहूं पार्जन के लिए किसानों के आधार अपडेट कराने की कार्यवाही 1 सप्ताह में पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने निर्देश दिए कि नवीन प्रक्रिया अनुसार समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 5 फरवरी से शुरू होगा। इस बार पंजीयन के लिए किसानों का आधार, बैंक खाता और मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है।