मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइलवाणी के माध्यम से बता रहे हैं, कि जिले में मौसम शुष्क होते ही न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट आ गई है ।इसके बाद भी अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से 3 डिग्री तक अधिक बना हुआ है। उत्तरी राज्यों में बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में अनिश्चितता बनी हुई है। दिसंबर महीने का पहला सप्ताह बीत जाने के बाद भी कब कब आने वाली सर्दी नहीं पड़ी है।

मेरी भी आवाज सुनो कार्यक्रम के तहत एक देश एक कार्ड योजना पर पुनारामजी बाविसटाले के साथ विशेष बातचीत

मेरी भी आवाज सुनो कार्यक्रम के तहत एक खास मुलाकातविधायक विजय चौरेजी के साथ। मोबाइल वाणी के माध्यम से विजय जी कहते है कि जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी सम्मान नहीं करते . जनता के हक लिए एसडीएम के गाडी के सामने लेटना पड़ा - विधायक विजय चौरे.15 वे वित्त आयोग अनुदान राशि वितरण में गड़बड़ी मामले को लेकर धरना प्रदर्शन एवं प्रभारी मंत्री के आयोजन पर जमकर नाराजगी व्यक्त की ।ज्ञात हो की विगत दिनों 20 मे जनपद सदस्य वाली जनपद पंचायत के 12 जनपद सदस्यों ने भी विरोध दर्ज किया।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि जिले में बुधवार को नगर निगम की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई ।बैठक में आयुष हिमांशु सिंह ने सहायक आयुक्त आनंद कुमार धुर्वे को शहर में मुख्य मार्गों पर तुरंत ही पार्किंग स्थल बनाने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करें,जहां पर सबसे ज्यादा यातायात रहता है ।और वाहनों को खड़ा करने की जगह भी नहीं है। ऐसे क्षेत्रों में तुरंत ही इन्हें पार्किंग व्यवस्था बनाए जाएं।

मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाले के माध्यम से बता रहे हैं कि पूर्णा के खिलाफ लड़ाई में अब तक जिले में 53 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन का फर्स्ट डोज लगाया जा चुका है। वही 25 व 26 अगस्त को वैक्सीन के महाअभियान का आयोजन किया गया है। जिसमें पहले दिन फास्ट डोज और दूसरे दिन सेकंड रोज लगाए जाएंगे। प्रशासन ने इस 2 दिन के महाअभियान में एक लाख 1 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। वही मंगलवार को प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने वर्चुअल वार्ता में महा अभियान की जानकारी देते हुए सभी को इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कोरोना का हाल में शिक्षा से विद्यार्थी वंचित न रहे इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। और इसी कड़ी में कक्षा नौवमी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को पेन ड्राइव में पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया जा रहा है ।जिसके जरिए विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे ।वहीं मंगलवार को विकासखंड छिंदवाड़ा के ग्राम बोनाखेड़ी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए अतिरिक्त संसाधन के रूप में पाठ्यक्रम युक्त पेनड्राइव जिला कलेक्टर ने वितरित की।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश का उत्तम मोबाइल वाले के माध्यम से बता रहे हैं कि पूर्ण संस्करण के कारण नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं 50 फीसद की उपस्थिति में खोली गई है। वैसे तो स्कूलों को शुरू होने 1 महीने के आस-पास हो रहा है। लेकिन अभी भी विद्यार्थी की उपस्थिति कम है। इसमें सबसे कम कक्षा 12वीं के विद्यार्थी की उपस्थिति है। जो विद्यार्थियों की उपस्थिति कम है। विभाग ने निर्देश दिए हैं कि हर दिन उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों का डाटा विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य को दर्ज करना है ।इसके बाद भी जिले में इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पिछले दिनों तक जो डाटा विभाग ने सौंपा है, उसके अनुसार कक्षा नौवमी से बारहवीं तक के सभी स्कूलों में उपस्थिति का आंकड़ा कम ही है।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कई राज्यों ने स्कूल खोलने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। और अभी भी कई बच्चे स्कूल में जाने से वंचित है। अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं। होटल हो, परिवहन हो या फिर आॅनलाइन शिक्षा व्यवस्था हो । यह आए दिन सामने आ रही है ।इसी को लेकर गांधीवादी एवं लोहियावादी विचारक डॉ अनूप सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी साझा किया।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण के चलते सरकारी इसको ले ठप है। लंबे इंतजार के बाद शासन ने 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों को स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। लेकिन सरकारी होटलों को लेकर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुए। आदिवासी अंचलों के बच्चे इन होटलों में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं। लेकिन दूरदराज से आने वाले बच्चे अभी असमंजस में हैं। ऐसी स्थिति में वे मकान का महंगा किराया देकर अपनी पढ़ाई नियमित कर सके। वहीं दूसरी और शासन ने फिलहाल होटलों को खोलने के कोई आदेश नहीं दिए हैं। वहीं जिले में 7 हजार बच्चे ऐसे हैं। जो जनजातीय कार्य विभाग के होटलों में रहकर अपनी पढ़ाई कर अपना भविष्य से मारते हैं, लेकिन दो साल यह आंकड़ा और बढ़ता जा रहा है। मार्च 2019 के लॉक डाउन के बाद सरकारी होटल को बंद कर दिया गया तो दोबारा खोला ही नहीं गया अब पूरे 2 साल बाद 9वी और 11वीं के बच्चों की शिफ्टिंग के मुताबिक पढ़ाई करने के आदेश जारी हुए हैं, लेकिन होटलों को खोलने के आदेश शासन ने नहीं जारी किए हैं। ऐसे में आदिवासी अंचल की से बड़े असमंजस में छात्र होटल में रहकर पढ़ाई करते हैं। वही होटल न खुलने से एक अक्षय भी नहीं लग पा रही है।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि जिले में जून माह तक छिंदवाड़ा से मंडला फोर्स के बीच ट्रेन जलाए जाने का दावा किया जा रहा था। लेकिन जिस रफ्तार से काम हो रहा है ।उससे यह तो तय है ,कि फिलहाल अगले 6 माह तक काम पूरा नहीं हो पाएगा इसके पिछले अधिकारी पहले को कोरोना संक्रमण और अब काम की धीमी रफ्तार का कारण बता रहे हैं। वहीं अधिकारियों का कहना यह भी कहना है कि दिसंबर के बाद ही इस तरह का काम पूरा हो पाएगा।