मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला से दिनकर पातुलकर ने बताया कि रामाकोना क्षेत्र में विगत कई महीनों से अवैध उत्खनन होते आ रहा था। रात के समय जे.सी.बी. एवं दिन के समय दर्जनों के डम्पफर शिवा कार्पोरेशन के माध्यम से अवैध उत्खनन चल रहा था। इस सम्बन्ध में मोबाईल वाणी न्यूज़ क्लब छिंदवाड़ा ने लगातार एक महीने तक अभियान चलाया। जिसका असर ये हुआ कि स्थानीय लोग जागरूक हुए और लोगों ने एसडीएम् ,बी.एन.सिंह .को एक ज्ञापन सौपा और इसका असर यह हुआ कि अब रामाकोना क्षेत्र में अवैध उत्खनन बंद हो गया है.

Transcript Unavailable.

मध्य प्रदेश के जिला छिंदवाड़ा से रवि भास्कर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अन्य राज्यों की तुलना में मध्य प्रदेश में विकलांगो के लिए निर्धारित पेंशन की राशि बहुत कम है अत: विकलांगो के लिए पेंशन की राशि बढ़ाई जाए. साथ ही विकलांगो के लिए बस पास की सुविधा भी दी जाए।क्योंकि राज्य परिवहन बस बंद हो चुकी है।

मध्य प्रदेश के जिला छिंदवाड़ा से अमोल गुरबे जी मोबाइल वाणी के माध्यम से किसानो पर आधारित कवी सुभद्र भोला जी की कविता प्रस्तुत कर रहे है। कविता के बोल है -जो देता है खुशहली ,जिसके दामन में हरियाली ,आज वहीं बर्बाद खड़ा है देखो उसकी बदहाली ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.