Transcript Unavailable.

मध्य प्रदेश के जिला छिंदवाड़ा से रविंद्र करमले मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि यदि शिक्षा का स्तर उठाना है ,तो हमें शिक्षक,विद्यार्थी,समाज,प्रशासन,शासन सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना होगा।यदि ऐसा हम नहीं करेंगे तो शिक्षा का स्तर कभी भी नहीं उठ सकता है।किसी एक को दोष देना उचित नहीं होगा हम सभी इसमें दोषी है।गिरते शिक्षा के स्तर में शिक्षक,विद्यार्थी,अभिभावक ,प्रशासन,शासन सभी भागीदार है।जब निरिक्षण का समय आता है तब शासन सिर्फ लेखा-जोखा देख लेता है।किसी छात्र से यह नहीं पूछा जाता है की आपको क्या पढ़ाये और क्या लिखाये ,अनुशासन क्या होता ,ये सारी बातें कोई सिखाता नहीं है और विद्यार्थी सीखना भी नहीं चाहते।शासन को ऐसे तरीके अपनाये जाने की जरुरत है,जिससे शिक्षक सही से अपना कार्य करे ,विद्यार्थी भी पढ़े और प्रशासन भी अपना नियमित रूप से कार्य करे।यदि ऐसा होता है तो निश्चित रूप से शिक्षा का स्तर उठेगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मध्य प्रदेश के जिला छिंदवाड़ा से गणेश अम्बाडरे मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की ग्राम पंचायत देवी,जनता पंचायत सौसर,जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश में ओडीएफ शौच मुक्त ग्राम बनाने में लगभग एक माह लगा।इस कार्य में काफी दिक्क़ते आयी उसके बाद भी लोगो को ग्राम के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी का विशेष सहयोग मिला साथ ही छिंदवाड़ा मोबाइल वाणी के जोरदार प्रयास द्वारा लोगो को प्रेरित कर शौचालय निर्माण करवाया गया।इस खबर को मोबाइल वाणी द्वारा प्रसारित किया गया साथ ही मोबाइल वाणी द्वारा खबर का प्रसारण कर जन-जन तक स्वच्छता का सन्देश भी दिया गया।मोबाइल वाणी के रिपोर्टर द्वारा परतिदिन शौचालय के लिए जनता के बीच प्रचार प्रसार किया गया।तत्पश्चात मोबाइल वाणी के इस अथक प्रयास ने रंग लाया और सम्पूर्ण देवी ग्राम व पंचायत अब खुले में शौच से मुक्त हो चुकी हैं।इस कार्य में मोबाइल वाणी के सहयोग के लिए गणेश अम्बाडरे मोबाइल वाणी का धन्यवाद करते है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा से दिनकर नाथूकर जी ने"गोदरेज का प्रयास मलेरिया मुक्त हो समाज " की सराहना करते हुए मोबाइल वाणी परिवार और गोदरेज परिवार को हार्दिक बधाई दी है।इन्होने कहा कि आज विश्व मलेरिया दिवस पर दृढ संकल्प लेने की आवश्यकता है,इन्होने जानकरी दी की मलेरिया से बचाव के लिए अपने घर और घर के आस पास सफाई रखें कहीं पानी जमा न होने दें , कुआँ- तालाब तथा भरे जलाशयों में मच्छरों के लार्वा को खाने वाली लम्बोसिया मछली डालें और इसके लिए जिला कार्यालय से सम्पर्क करें ।अपने घरों में और आस- पास कीटनाशक का छिड़काव करें ,रात में सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करें साथ ही साथ मच्छर भगाने वाली क्रीम और मशीन का प्रयोग करें । बुखार, सर दर्द एवं उलटी आना ऐसे इस लक्षण दिखाई देते हैं तो जल्द से जल्द नजदीकी स्वस्थ केंद्र में जा कर या किसी नजदीकी डॉक्टर से सम्पर्क करें और अपना अच्छी तरह से इलाज कराएं।दवा बीच में न छोड़े और बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न खाएं।

Transcript Unavailable.