झारखण्ड राज्य के रामगढ़ जिला से रंजीत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से समय पर आधारित कविता प्रस्तुत कर रहे हैं जिसमें उनका कहना है कि अभी समय है,अभी नहीं कुछ बिगड़ा है।जो काम करना है उसमे अपना चित लगा देना चाहिए।अपने पर विश्वास रखना चाहिए तथा संदेह नहीं करना चाहिए

झारखंड राज्य से दिव्या कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बारिश पर आधारित कविता प्रस्तुत कर रही है जिसमें उनका कहना है की बारिश का मौसम है आया,बच्चों के मन को भाया,छु हो गई गरमी सारी,मारें हम मिलकर किलकारी,काग़ज़ की हम नाव चलाएँ,छप-छप नाचें और नचाएँ ।

झारखंड राज्य से दिव्या कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से शीर्षक जल ही जीवन है पर आधारित कविता प्रस्तुत कर रही है जिसमें उनका कहना है की जल ही जीवन है,जल से हुआ सृष्टि का उद्भव जल ही प्रलय घन है,जल पीकर जीते सब प्राणी जल ही जीवन है।

झारखंड राज्य से दिव्या कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कविता प्रस्तुत कर रही है जिसमें उनका कहना है की चाह नहीं मैं सुरबाला के,गहनों में गूँथा जाऊँ,चाह नहीं प्रेमी-माला में,बिंध प्यारी को ललचाऊँ,चाह नहीं सम्राटों के शव,पर, हे हरि डाला जाऊँ,चाह नहीं देवों के शिर पर,चढ़ूँ भाग्य पर इठलाऊँ।मुझे तोड़ लेना वनमाली,उस पथ पर देना तुम फेंक,मातृभूमि पर शीश चढ़ाने,जिस पथ जाएँ वीरअनेक।

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के झरिया से दीपक कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से गीत प्रस्तुत कर रहे है।जिसमें गीत के माध्यम से कहते है कि इतनी शक्ति हमें देना मनका विश्वास कमजोर हो ना,हम चलें नेक रस्ते पे हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना। इतनी शक्ति हमें देना मनका विश्वास कमजोर हो ना।हर तरफ़ ज़ुल्म है बेबसी है,सहमा-सहमा सा हर आदमी है,पाप का बोझ बढ़ता ही जाए,जाने कैसे ये धरती थमी है,बोझ ममता का तू ये उठा ले, तेरी रचना का ये अंत हो ना हम चलें नेक रस्ते पे,हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना हो।

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से दीपक कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से अपनी मधुर आवाज में एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर रहे है। गीत के बोल है, है प्रीत जहां की रीत सदा....मै .गीत वहां के सुनाता हु भारत का रहनेवाला हु भारत की बात सुनाता हूँ।

Transcript Unavailable.

राज्य झारखण्ड से मोबाइल वाणी के माध्यम से मिस्टर खान मधुर स्वर में गीत सुनाते हुए फ़िल्मी गीत के माध्यम से कहते हैं कि साथ में रहने का जो मिलके वादा किये थे क्या वो बात याद है

राज्य झारखण्ड से मोबाइल वाणी के माध्यम से मिस्टर खान मधुर स्वर में गीत सुनाते हुए फ़िल्मी गीत के माध्यम से कहते हैं कि मेरे यार की शादी है। घूंघट में गोरी है। शेहरे पर साजन है। जहां भी ये जाते हैं बहार आ जाती है।

Transcript Unavailable.