झारखंड राज्य से दिव्या कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से माँ पर आधारित गाना प्रस्तुत कर रही है जिसमें गाना के माध्यम से कहती है कि माँ तू कितनी अच्छी है,तू कितनी प्यारी है।दूखन लागीं माँ तेरी अँखियाँ,मेरे लिए जागी है तू सारी-सारी रतियाँ,मेरी निंदिया पे अपनी निंदिया भी तूने वारी है।

झारखंड राज्य से दिव्या कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से माँ पर आधारित गाना प्रस्तुत कर रही है जिसमें गाना के माध्यम से कहती है कि प्यारी माँ मुझको तेरी दुआ चाहिए,तेरी आंचल की ठंडी हवा चाहिए।माँ ही वह होती है जो लोरी गा के सुलाती है तथा सुबह होते ही सुबह माँ जगाती भी है।

झारखंड राज्य से दिव्या कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से दोस्ती शीर्षक पर आधारित कहानी प्रस्तुत कर रही है जिसमें उनका कहानी के माध्यम से कहना है कि तीन दोस्त थे जिसकी मित्रता बहुत अच्छी थी। लेकिन फिर तीनों को अलग होना पड़ा जिससे सभी बहुत दुःखी थे

झारखंड राज्य से दिव्या कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से 'बस चलते जाना' शीर्षक पर आधारित कविता प्रस्तुत कर रही है जिसमें उनका कहना है कि राह में चलते जाना है ,मंजिल खुद ही पाना है ,दूर दूर तक चलते, बस चलते जाना है। रास्ते खुद ही बनाना है,आगें बढ़ते जाना है,दूर दूर तक चलते,बस चलते जाना है । लक्ष्य भेद कर हमको,आगें जाना है,सपने को पूरा करके,हमे मंजिल पाना है.लाख मुसीबत आये कोई ,उसे ऱास्ते से हटाना है,दूर दूर तक चलते,बस चलते जाना है।

झारखंड राज्य से दिव्या कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बेटा-बेटी पर आधारित कविता प्रस्तुत कर रही है जिसमें उनका कहना है की बोये जाते हैं बेटे पर उग जाती हैं बेटियाँ,खाद पानी बेटों को,पर लहराती हैं बेटियां,स्कूल जाते हैं बेटे,पर पढ़ जाती हैं बेटियां, मेहनत करते हैं बेटे,पर अव्वल आती हैं बेटियां,हजारों फरमाइश से भरे हैं बेटे,पर समय की नज़ाकत को समझती है बेटियां।

झारखंड राज्य से दिव्या कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रकृति पर आधारित कविता प्रस्तुत कर रही है जिसमें उनका कहना है कि कलयुग में अपराध का बढ़ा अब इतना प्रकोप,आज फिर से काँप उठी,देखो धरती माता की कोख।समय समय पर प्रकृति,देती रही कोई न कोई चोट,लालच में इतना अँधा हुआ,मानव को नही रहा कोई खौफ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के रामगढ़ जिला से रणजीत जी मोबाइल वाणी के माध्यम से देशभक्ति आधारित कविता प्रस्तुत कर रहे है जिसके माध्यम से वे बच्चों को बताना चाहते है कि भारत देश कितना प्यारा है

झारखण्ड राज्य के रामगढ़ जिला से रणजीत जी मोबाइल वाणी के माध्यम से समय पर आधारित कविता प्रस्तुत कर रहे है जिसके माध्यम से वे कहना चाहते है कि समय के अनुसार सारे कार्य करना चाहिए क्योंकि समय को नष्ट कर कोई सुखी नहीं रहता है।