छत्तीसगढ़ राज्य के राजनंद गाँव से वीरेंद्र , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि महिलायें नौकरियों से दूर इसीलिए हो गई है, क्योंकि हमारी सोच ऐसी है कि महिला को सिर्फ घर में रहना चाहिए और घर का काम करना चाहिए। महिला शिक्षित है लेकिन जागरूक नहीं है। महिलाओं में आत्मबल की कमी है जिसके कारण वह नौकरी से वंचित है। महिलाओं को शिक्षा के साथ - साथ आत्मबल भी रखना होगा। तभी उनको नौकरी मिल पायेगी। कई महिला लोगों के सामने दो शब्द नहीं बोल पाती है।