राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 12, 13 जनवरी राज्य में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी। राज्य में कहीं कहीं ओलावृष्टि दर्ज की गयी। राज्य में कहीं कहीं पर मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया। राज्य में कहीं कहीं पर शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया। सर्वाधिक वर्षापात सादुलपुर चुरू में 24.0 मि.मी. दर्ज की गई। राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस जैसलमेर में दर्ज किया गया। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर
राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 27 दिसम्बर राज्य में मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी। राज्य में सर्वाधिक वर्षा नीम का थाना सीकर में 25 मिलीमीटर दर्ज की गयी। राज्य में कहीं कहीं पर घना कोहरा दर्ज किया गया तथा कहीं कहीं पर अति घना कोहरा दर्ज किया गया । राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस चूरू में दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर
राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 17 दिसम्बर पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गयी तथा पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गयी। सर्वाधिक वर्षा भादरा हनुमानगढ़ में 9 मिमी दर्ज की गयी। राज्य में कहीं कहीं पर कोहरा दर्ज किया गया । पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं पर शीत दिन दर्ज किया गया तथा पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर में दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर
राजस्थान मौसम अपडेट 4 सितंबर मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में परिवर्तित हो चुका है तथा वर्तमान में द.प. राजस्थान क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में आगामी 24 घंटे में बनने की संभावना है। आज जोधपुर, उदयपुर, कोटा व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावनाहै। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना आगामी 3 दिन जारी रहने की संभावना है।
राजस्थान मौसम अपडेट : 23 अगस्त आज एक कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के उतरी भागों व आसपास के झारखंड के ऊपर अवस्थित है। एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र महाराष्ट्र तट पर लगने वाले अरब सागर की खाड़ी में अवस्थित है। मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर व सीकर से होकर गुजर रही है। उक्त तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा जयपुर, भरतपुर व, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश व जोधपुर संभाग में 23-26 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
नमस्ते साथियो, मौसम विज्ञानं केंद्र के अनुसार, आज 12 अगस्त को जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश के लिए रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यदि भरी बारिश की वजह से आपके घरो में पानी भरने जैसी परिस्थिति हो रही है तोह नगर निगम से जुड़े और मद्दद मांगे, यदि आप हेरिटेज के एरिया में रहते हैं तोह जयपुर वाणी पर दुबारा फ़ोन मिला के, नंबर २ दबा के नगर निगम से जुड़ सकते हैं और आप जयपुर ग्रेटर से हैं तोह 0141-2747400 फ़ोन लगा के अपनी शिकायत दर्ज कराये। विशेष सावधानी बरतें। अधिक बारिश के समय पेड़ो के निचे शरण न लेवे | धन्यवाद
नमस्ते साथियो, मौसम विज्ञानं केंद्र के अनुसार, आज 8 अगस्त को, पूर्वी राजस्थान में आगामी 5-7 दिन अनेक भागों में मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। आज जयपुर , अजमेर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। , विशेष सावधानी बरतें। अधिक बारिश के समय पेड़ो के निचे शरण न लेवे | धन्यवाद
नमस्ते साथियो, मौसम विज्ञानं केंद्र के अनुसार, आज 5 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, कोटा और बीकानेर संभाग के अधिकांश जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। कृपया मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें व विशेष सावधानी बरतें। धन्यवाद
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.