नमस्ते मेरा नाम आयुष है और मैंने कुछ दिन पहले IVRS की ट्रेनिंग ली थी और उसमे हमने मौसम परिवर्तन के बारे में जाना, ट्रेनिंग न सिर्फ हमने ये समझा की जयपुर वाणी पे कॉल और इनफार्मेशन कैसे रिकॉर्ड करे बल्कि इस के द्वारा नहीं जानकारी पे कैसे काम किया जाये हम इस पे जलवायु परिवर्तन के लिए की जाने वाली तयारी और सावधानियों के बारे में सवाल भी पूछ सकते है और अपने मुद्दे भी यहाँ रख सकते हैं।
नमस्ते मेरा नाम सीमा है और में जवाहर नगर से हूँ अभी हाल ही में हम ने IVRS और क्लाइमेट चेंज पर मीटिंग और ट्रेनिंग अटेंड की थी जिसमे हमे जल वायु परिवर्तन के बारे में जानकारी मिली और इस पर में बतया गया की जयपुर के माधियम से हम मौसम परिवर्तन और जलवायु सम्बंधित जानकारी ले सकते हो। साफ़ सफाई के साथ साथ हमे आपदा आने से पहले की तयारी के बारे में भी जानकारी मिल सकती है।