नमस्ते साथियो जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है। आज हमारे साथ है जुडी हैं डॉक्टर सोनिका मैम जो की एक वरिष्ठ गायनेकोलॉजिस्ट हैं, यानि मैम एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। मैम ने पिछले 20 साल से स्त्री योन रोग से जुड़े केसेस पर काम किया हैं और इस विषय में इनका काफी योगदान और अनुभव हैं। आज के प्रोग्राम में हम मिलते हैं डॉक्टर मैम जहा हम माहवारी और मेनोपॉज से जुडी कुछ पहलु को समझेंगे और जानेंगे।
यश एक ट्रांस पुरुष है और उन्होंने जयपुर वाणी के द्वारा सभी को माहवारी के इस पहलु को समझाया है जो शायद समुदाय ने पहले न समझा हो , आये सुनते हैं उन्हें ये अनुभव
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के शिवजी नगर से किरण ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में लोग सड़क पर ही कचड़ा फेक देते है, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
राजस्थान राज्य के राणा कॉलोनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से मोना के साथ कमल बता रहें हैं की इनके यहाँ कचड़े की समस्या बहुत फैली हुई है। नाली गन्दी भरी पड़ी हुई है। इससे मच्छड़ और बीमारी हो रहा है इसकी सुचना कई बार इन्होने दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ है। इसलिए इसका हल करें
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के आमागढ़ से कोमल ने जयपुर वाणी के माध्यम से संतोष जी से बातचीत किया। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके बस्ती में बहुत ज्यादा गन्दगी रहती है। चैम्बर भर जाने पर सफाईकर्मी चैम्बर साफ़ करने के लिए भी नहीं आते है
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के आमागढ़ से कोमल ने जयपुर वाणी के माध्यम से कृष्ण जी से बातचीत किया। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके बस्ती में चैम्बर भर गया है और इसकी सफाई नहीं की जा रही है। जिससे चैम्बर की साड़ी गन्दगी सड़क में फैली रहती है
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के आमागढ़ से कोमल ने जयपुर वाणी के माध्यम से नसरीन जी से बातचीत किया। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके बस्ती में गन्दगी बहुत है। नाले और गटर भरे रहते है लेकिन उनकी सफाई नहीं की जाती है