जयपुर वाणी पर ब्रह्मपुरी के सर सहायक अभियंता द्वारा क्लाइमेट रेसिलिएंट पानी की लाइन डालने पर जानकारी और प्रयास की पहल पर चर्चा ।
विश्व जल दिवस अवसर पर समुदाय और विभाग द्वारा शपथ ग्रहण प्रोग्राम का आयोजन हुआ, इस प्रोग्राम में हम सुनेंगे समयदाये के साथियो द्वारा ली हुई शपथ - मेरा नाम कृष्णा शर्मा है मैं शपथ लेती हूं कि हमें जितना पानी का जरूर होगा हम उतना ही पानी लेंगे और पानी को व्यर्थ नहीं बहाएंगे! मेरा नाम राबिया है मै विजयागार से हु और मैं शपथ लेती हूं कि मैं पानी के बचाव और पानी को सही जीने की जानकारी हर घर में हर समुदाय में दूंगी! मेरा नाम ज्ञान है और मैं लंका पुरी कच्ची बस्ती में रहती हूं मैं शपथ लेती हूं कि मैं कम पानी में भी ज्यादातर काम करूंगी और जितना भी हो सकेगा पानी बचाऊंगी और इस पानी को दूसरे काम में भी लूंगी उसी से झाड़ू पोछा बर्तन पेड़ पौधों में काम में लूंगी |.....
Transcript Unavailable.
नमस्ते ,साथियों जयपुर वाणी पर आपका स्वागत हैं ,इस सप्ताह आपको वार्ड नंबर 123,99 से जुडी पानी और स्वछता की व्यवस्था पर बात सुनेगे जोअत्यधिक मोसम और बिगड़े हुए जंगली जानवर जगल या अन्य जानवर से प्रभावित हैं क्या ये समस्या आम दिनों में प्रभावित करती हैं क्या इन समस्या से रोजगारऔर स्वास्थ्य पर प्रभावितप होता हैं तो जानते हैं समुदाय की ये बाते सजन कवर, उर्मिला जी और मोहित की आवाज में , साथ ही जानेगे विभाग का जवाब | आए सुनते हैं