ममता टाटा नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ रोड पर कचरा फैला रहता है सफाई कर्मचारी ढंग से सफाई करके नहीं जाते है सफाई करते है तो कचरा उसी जगह पर छोड़ जाते है जिसकी वजह से गंदगी और बदबू फ़ैल जाती है जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है इसलिए मेरा आपसे निवेदन है की कचरे की समस्या पर कार्यवाही की जाए
टाटा नगर से एक श्रोता सांझा कर रही है की उनकि बस्ती में पानी की पाइपलाइन के लिए गद्दे किये गए थे जिसको दुबारा नहीं भरा गया है जिस से उन्हको काफी परेशानी अति है, पानी उन गाड़ो में जेक जमा हो जाता है इस को ठीख करवाय
संतोष टाटा नगर से जयपुर वाणी पर अपनी बात साझा कर रही है की उन की बस्ती में सीवर लाइन की सफाई हुई थी लेकिन काम होने के बाद सीवर का मलबा रोड पर ही छोड़ दिया जिससे उन लोगो को आने जाने में परेशानी होती है
मंजू, टाटा नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रहे हैं की उनकी बस्ती सीवर चैम्बर खुला हुआ है। जिसकी वजह से आने जाने में दिक्कत आरही है कृपया ये प्रॉब्लम का समाधान करे
जाया, टाटा नगर से साँझा कर रही उन्होंने ने जयपुर वाणी के बारे में CFAR की दीदी से सुना और उन्होंने अब शिकायत दर्ज करवाना आसान लगता है, इस नंबर के माधियम से कॉल कोई भी बात आसानी से रिकॉर्ड करके कर सकता है, हमे जयपुर वाणी पर कॉल करना पसंद है और अच्छा लगता है
Transcript Unavailable.
मधु सैन ,टाटा नगर से जयपुर वाणी के जरिए अपनी बात साझा कर रही है की टाटा नगर और चांदमारी के बीच में एक गली है जिसमे पानी बाहर अन्दर की तरफ से निकल रहा है वहां अन्दर एक बड़ा गड्डा हो गया है जिससे घरों के गिरने का खतरा भी है और रोड भी ख़राब है आप आके जरुर से जरुर देखे
सरिता,टाटा नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ पर कचरे की गाडी नहीं आती है जिससे यहाँ पर कचरा फैला रहता है जिससे गंदगी बहुत हो रही है और बदबू भी आती है मच्छर भी बहुत ज्यादा हो गए है जिससे हमें बहुत परेशानी हो रही है कृपया हमारे यहाँ पर कचरे की गाडी भेजें
टाटा नगर से चांदनी ,जयपुर जनहित वाणी पर अपनी बात को साझा कर रही है की हमारे यहाँ कचरे की गाडी टाइम पर नही आने की वजह से कचरा पड़ा पड़ा सड जाता है और कीड़े पड जाते है तो जनहित वाणी से निवेदन है की हमारे यहां पर नियमित रूप से गाडी भेजी जाए |
सुशीला, टाटा नगर से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में गलियों में सीवर का पानी फैला हुआ है बरसात के टाइम बहुत परेशानी आरही है। लोग इधर उधर जाने में परेशान हो रहे हैं इसकी सुचना उन्होंने पार्षद को भी दी है पर कोई उपाए हो नहीं पा रहा न ही कोई सुनवाई हो पाई है कृपया सुनवाई करवाए और ये सन्देश आगे भेजे