संगीता ,टाटा नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की कचरे की गाडी समय से नहीं आती है हम कचरे से बहुत परेशान है कचरा फेंकने की यहाँ पर कोई जगह नही है इससे कचरा इकठ्ठा हो रहा है आपसे निवेदन है की कचरे की गाडी को रोजना समय से भेजें

काजल ,टाटा नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ पानी टाइम से नहीं आता है और यहाँ पर पानी गंदा आ रहा है और उसमे बदबू भी आ रही है पानी पीने लाइक नहीं है मेरा आपसे निवेदन है की पानी की जाँच कराएं

लीनू , टाटा नगर से साझा कर रही है की उनकी बस्ती में उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी दो तीन दिन में आरही है, जिसकी वजह से कचरा हर जगह फैला हुआ है कृपया कचरे की गाड़ी समय पर और रोज भेजे

प्रेम देवी टाटा नगर, से जयपुर वाणी पे साँझा कर रही है की रोड की खुदाई की गई थी जिसकी रिपेयरिंग नहीं की हुई थी, जगह-जगह खड़्डे आने जाने में बहुत परेशानी होती है और रोड पर पानी भर जाता है, इन गड्डो की वजह से बहुत गन्दगी हो रही है रोड को सही किया जाये। धन्यवाद

टाटा नगर से संतोष, जयपुर वाणी पर साँझा कर रही हैं की उनकी बस्ती में लोग बूस्टर मशीन का इस्तमाल करके पानी खेच लेते हैं और उनके यहाँ पे पानी नहीं आता है कृपया समस्या का समाधान करे

नीलू, टाटा नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है उनकी बस्ती में सफाई करम चारी, कचरे की सफाई करके, कचरा एक जगह इक्क्ठा कर जाते हैं उसको उठाते नहीं है जिसकी वजह से कचरा दुबारा बस्ती में फेल जाता है कृपया इसपर करवाई करे

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

शंकर ,टाटा नगर हनुमान जी मंदिर वाली गली से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में सीवर लाइन भरी हुई है रोड पर पानी पानी हो रहा है कोई सीवर लाइन खाली करने वाली आती ही नहीं है पूरा रोड एकदम ख़राब हो रहा है

काजल ,टाटा नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में कचरे की गाडी समय से नहीं आती है जिसकी वजह से लोग इधर उधर कचरा फेंक देते है इससे बहुत सारी गंदगी फ़ैल गई गई है और मच्छर हो रहे हें बारिस के मौसम में कचरा पानी के साथ बह कर सड़कों पर आ जाता है जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है मेरा आपसे निवेदन है की कचरे की गाडी समय से भिजवाएं