आफरीन बजरंग नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में पक्की सड़क है लेकिन उस पर साफ -सफाई नही होने की वजह से चारो तरफ कचरा फैला पड़ा है तो उसकी साफ सफाई करवानी है |
नसरीन बानो बजरंग नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रहे है कि उनके घर के पास जो नाली है उसमे पानी भर जाता है तो पानी रोड पर आ जाता है जिससे आने जाने मे परेशानी आती है उनका कहना है की इस नाली को पक्का बनवाया जाए |
समीर, बजरग नगर से साँझा कर रहे हैं की उनकी बस्ती में नालिया छोटी है और उसे रिपेयर कराया जाये
बजरंग नगर से ममता साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आरही है कृपया कचरे की गाड़ी भेजे।
राजू बजरंग नगर से साँझा कर रहे है की उनकी उन्होंने नालिया न साफ़ होने की शिकायत जयपुर आने पर करवाई थी आज सफाई होने लगी है
जरीना, बजरंग नगर से साँझा कर रहे है की उनकी उन्होंने जयपुर वाणी पर रोड न बनने की शिकायत की थी अब रोड बनाने लगी है धन्यवाद
शबीना, बजरग नगर से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में रोड बनाने लगी है जिसकी शिकायत उन्होंने जयपुर वाणी पर की थी।
बजरंग नगर से रामसा जयपुर वाणी पर बता रही है की कचरे की गाड़ी पहले लेट आती थी लेकिन अब जल्दी आने लग गई है
बजरग नगर से खुर्शीदा, जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आरही है कृपया कुछ करे। गालिया छोटी है छोटी गाड़ी भेजे।
बजरंग नगर से नसरीन जयपुर वाणी पर बता रही है की बस्ती में रोड उचाई पर है जिससे साधन आने जाने में परेशानी होती है वहलोग चाहते है की रो निचे बनाये