लक्ष्मी - बापू बस्ती में रोड नहीं है, नाला का पानी फैला रहता है, ये बस्ती की परेशानी है
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के बापू बस्ती के गली संख्या 24 से शबनम जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि शौचालय की टंकी साफ़ करवाने में तीन हजार लग जाते हैं। जिससे उन्हें बहुत ही परेशानी होती है। इसलिए वह इस जयपुर वाणी के माध्यम से सरकार से गुजारिश करती हैं कि सभी के यहाँ शिविर लाइन की व्यवस्था की जाए