मेरा नाम अफसाना है मै जयपुर वाणी पर साँझा कर रही हु की शिवाजी नगर बस्ती मै सीवर लाइन नही है |कृपया करके सीवर लाइन डलवाये |धन्यवाद

शिवाजी नगर हरिजन बस्ती से रणजीत जयपुर वाणी पर बता रही है की बस्ती में घरो के ऊपर से बड़ी लाईट जा रही है जिससे बरसात के दिनों में बहुत ज्यादा दिक्कत आती है उन लोगो ने बहुत बार विभाग में अर्जी भी दी लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ है

भवरी देवी, शिवजी नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में पानी का प्रेसर ठीख से नहीं आरहा है जिसकी वजह से वे पिने का पानी भी नहीं भर पानी है और लोग उनकी मदत नहीं करते हैं कृपया इस पर कुछ करे।

शिवजी नगर से सना, जयपुर वाणी पर संझा कर रही है की उनकी बस्ती में सड़क बन गई, और साफ सफाई रहने लगी है जिस के लिए धन्यवाद, पहले पार्षद के पास जाना होता था और जब से जयपुर वाणी ै है तब से काम सरल हो गया है

शंकर सिंह, शास्त्री नगर, सिद्दी के निचे से जयपुर वाणी पे साँझा कर रही है की उनकी बस्ती नाला ओवरफ्लो हो रहा है, जिस से कही बार पानी बाह के सड़को पे आजाता है और पेर भर जाते हैं। कृपया इस नाले का कुछ करे

सुलेखा, शिवजी नगर से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में पानी प्रेशर से नहीं आता है जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी आरही है।

सुलेखा, वार्ड नंबर 16 शिवजी नगर से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में पानी प्रेशर से नहीं आता है, पानी की समस्या रहती है टेंकर भी ३ दिन बाद आता है कृपया मद्दत करे

Transcript Unavailable.

मीनाक्षी ,शिवाजी नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ रोड पर कचरा पड़ा रहता है नालियों से निकला हुआ कचरा रोड पर ही पड़ा रहता है जिससे वह उड़कर घरों में चला जाता है जिससे हम बहुत परेशान होते है आने जाने में गन्दा लगता है हमारी सुनवाइ करें धन्यवाद

रेखा ,शिवाजी नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे कचरे की गाडी समय से नहीं आती है जिससे कचरा इधर उधर फैला रहता है इसलिए हमें आने जाने में दिक्कत हो रही है कचरा उडकर हमारे घरों में आ जाता है मेरा आपसे निवेदन है की कचरे की गाडी टाइम से भेजें धन्यवाद