सलमा जी शिवाजी नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में सीवर लाइन नहीं है गटर की लाईन खुल्ले में छोड़ रही है बस्ती में सीवर लाइन डलवाये

सुलेखा शिवाजी नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में गन्दा पानी आ रहा है जिससे बीमारियाँ फ़ैल रही है कृपया समस्या का समाधान करे |

मैं अंबरी , संजय नगर से, जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारी तरफ सीवर लाइन नहीं हैं चारो तरफ गड्डे हैं लोगो को आने जाने में परेशानी आती हैं। आप हमसरी समस्या का हल करे।

मेरा नाम अफसाना है मै जयपुर वाणी पर साँझा कर रही हु की शिवाजी नगर बस्ती मै सीवर लाइन नही है |कृपया करके सीवर लाइन डलवाये |धन्यवाद

शिवाजी नगर हरिजन बस्ती से रणजीत जयपुर वाणी पर बता रही है की बस्ती में घरो के ऊपर से बड़ी लाईट जा रही है जिससे बरसात के दिनों में बहुत ज्यादा दिक्कत आती है उन लोगो ने बहुत बार विभाग में अर्जी भी दी लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ है

भवरी देवी, शिवजी नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में पानी का प्रेसर ठीख से नहीं आरहा है जिसकी वजह से वे पिने का पानी भी नहीं भर पानी है और लोग उनकी मदत नहीं करते हैं कृपया इस पर कुछ करे।

शिवजी नगर से सना, जयपुर वाणी पर संझा कर रही है की उनकी बस्ती में सड़क बन गई, और साफ सफाई रहने लगी है जिस के लिए धन्यवाद, पहले पार्षद के पास जाना होता था और जब से जयपुर वाणी ै है तब से काम सरल हो गया है

शंकर सिंह, शास्त्री नगर, सिद्दी के निचे से जयपुर वाणी पे साँझा कर रही है की उनकी बस्ती नाला ओवरफ्लो हो रहा है, जिस से कही बार पानी बाह के सड़को पे आजाता है और पेर भर जाते हैं। कृपया इस नाले का कुछ करे

सुलेखा, शिवजी नगर से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में पानी प्रेशर से नहीं आता है जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी आरही है।

सुलेखा, वार्ड नंबर 16 शिवजी नगर से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में पानी प्रेशर से नहीं आता है, पानी की समस्या रहती है टेंकर भी ३ दिन बाद आता है कृपया मद्दत करे