सरोज, चांदमारी भत्ता बास्ति वार्ड 16 , से साँझा कर रहे हैं की उन्होंने सीवर चैम्बर ओवर फ्लो पर की शिकायत जयपुर वाणी पे करवाई है, एप्लीकेशन भी दी है पर जल्द ही सुनाई की आवश्यकता है , बारिश आने से चारो तरफ गन्दगी फैली पढ़ी है, समाधान करे
गुड्डू , चांदमारी भट्ट से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में ना तो कोई कचरे की गाडी आती है और ना ही साफ़ सफाई होती है कचरा फेंकने जाते है तो दुसरे पड़ोसी लोग फेंकने नहीं देते है इससे हमें बहुत परेशानी होती है आप हमारी समस्या का समाधान करें
जयपुर वाणी पर चांदमारी से पार्वती बता रही है कि उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी समय पर नहीं आती है और ना ही उसका कोई ठहराव है इसलिए वह लोग चाहते हैं कि उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी समय पर आए
लक्ष्मी ,चांदमारी से जयपुर वाणी के द्वारा अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ कचरे की गाडी नहीं आती है अब बहुत दिन हो गए है कचरे की गाडी आए हुए ,कचरा गलियों में फैला रहता है आने जाने में दिक्कत होती है और मच्छर भी हो गए है हमारी सुनवाई करें
सीता,चांदमारी से अपनी परेशानी जयपुर वाणी क्वे जरिए साझा कर रही है की हमारे यहाँ दस या पन्द्रह घर ऐसे है जहाँ सीवर लाइन नहीं है इसके लिए हमें बहुत दिक्कत होती है और आये दिन गड्डों की सफाई की जाती है इसमें बहुत पैसा खर्चा होता है कई बार पार्षद से भी बात की लेकिन कोई ध्नयान नहीं दिया गया
कामोद चांदमारी भट्ट से जयपुर वाणी के जरिये अपनी बस्ती की बात को साझा कर रही है की हमारी बस्ती में रोड लाईट की समस्या है बस्ती में अँधेरा रहता है उससे हमे बहुत परेशानी होती है बस्ती में रोड लाईट लगवाने का कष्ट करें |
हर्षिता चांदमारी भट्ट से जयपुर वाणी पर अपनी बात साझा कर रही है कि हमारी गली में कचरे की गाडी नहीं आती है विभाग में एप्लीकेशन देने के बाद एक दो दिन तो आती है फिर बंद हो जाती है इस वजह से उन्हें कचरे फेंकने बहुत दूर जाना पड़ता है बस्ती वाले सभी परेशान हो जाते है | जल्द से जल्द कचरे की गाडी की व्यवस्था करे धन्यवाद
कोमल जो की चाँदमारी भट्ट में रहती है जयपुर वाणी पर अपनी बस्ती की बात साझा कर रही है कि हमारी बस्ती में सड़कों की बहुत ज्यादा समस्या है बारिस के समय में गड्डों में पानी भर जाता है सड़क पर गाडी चलने से कीचड़ फ़ैल जाता है जिससे बहुत ज्यादा गंदगी हो जाती है कृपया इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करे |
प्रिया, चांदमारी भट्ट से बात कर रही हैं जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उड़ान योजना के तहत लड़कियों को सेनेटरी पैड पहले स्कूल और कॉलेज के माध्यम से दिए जाते थे पर अब इनका दायरा बढ़ा दिया गया है जिसमे महिलाओ को भी पैड मिले जाएंगी इससे महिलाओ के स्वाथ्य मे सुधार आया है , उड़ान योजना को धन्यवाद दे रही है
Transcript Unavailable.