माया चांदमारी से जयपुर वाणी पर साझा कर रहे है की उन की बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आ रही है और उन के यहाँ पर कोई ऐसी जगह नहीं है की जहा पर कचरा डाल सके वह लोग चाहते है की उन के यहाँ पर कचरा गाड़ी आने लग जाये
निर्मला, चांदमारी से साँझा कर है की उन्कि बस्ती में सीवर का पानी रोड पे फैला हुआ, कोई भी इस को साफ करने नहीं आरहा है कृपया इसको साफ़ करवाने में मद्दत करे
रुकसाना ,चांदमारी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में छोटी छोटी गलियाँ होने की वजह से कचरे की गाडी अन्दर नही आती है बाहर से ही चली जाती है हमारे यहाँ कोई कर्मचारी नहीं आता है बहुत आगे जाके कचरा फेंकना पड़ता है मेरा आप से अनुरोध है की हमारे यहाँ पर नियमित रूप से कर्मचारी आएं और कचरे क लेके जाए हम बहुत परेशान होते है
चांदमारी से खुशबू साँझा कर रही है की बस्ती में कचरे की समस्या है , कचरे की गाड़ी नहीं आती है , कचरा सही से उठता नहीं है, रोड गंदे रहते हैं, आने जाने में बहुत दिक्कत आती है जानवर कचरे को फैला देते है इस का समाधान करे
पिंकी ,चांदमारी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ सीवर की बहुत ज्यादा समस्या है हमारे यहाँ सीवर का पानी रोड पर फैला रहता है कई बार हमने सफाई कर्मचारी को भी बोला है लेकिन कोई सफाई कर्मचारी नहीं आते है कई बार हमने नगर निगम में भी बोला है लेकिन कोई सुनबाई नहीं हुई है आए दिन हमारे चेम्बर भर जाते है जिससे हम बहुत परेशान होते है
रेनू ,चांदमारी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमरी बस्ती की गलियाँ छोटी होने की वजह से कचरे की गाडी अन्दर नहीं आती है वो बहार से ही वगैर गाना चलाए निकल जाती है तीन से चार दिन का कचरा इकट्ठा पड़ा रहता है जिससे हमें बहुत परेशानी होती है
कोमल, चांदमारी से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरा जगह जगह पढ़ा रहता है, और सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं जिस से उनको काफी परेशानी आरही है
ज्योति, चांदमारी बस्ती से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरा जगह जगह पढ़ा रहता है जिस से उनको काफी परेशानिया आरही है
रजनीश अग्रवाल, चांदमारी भत्ता बास्ति वार्ड 16 , से साँझा कर रहे हैं की उन्होंने सीवर चैम्बर ओवर फ्लो पर की शिकायत जयपुर वाणी पे करवाई थी और इस की वजह से ओवरफ्लो पर तुरत काम करवाया गया, इसको जयपुर वाणी के प्रोग्राम काफी पसंद है, जयपुर को धन्यवाद दे रहे हैं
लाडबाई ,चांदमारी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में हमारे यहाँ गड्डा में बदबू हो रही है सभी जगह कचरा ही कचरा फैला हुआ है कचरा के गाडी भी नहीं आती है और सीवर लाइन भी ख़राब हो रही है इन्हें सही करे धन्यवाद