लक्ष्य नायक, चाँदमरी भट्ट से बात कर रही हैं की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आरही है ये सबसे बड़ी परेशानी है कृपया सुनवाई करवाए
चांदमारी शास्त्री नगर वार्ड नंबर 16 ,6 नंबर गली जयपुर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ पर हम सभी सीवर लाइन से बहुत परेशान है सीवर लाइन को पक्की करवाना है और यह सीवर लाइन प्राइवेट है हम चाहते है की यहाँ सरकारी लाइन डाली जाए
चाँदमरी भट्ट, वार्ड -19 गली 6 से एक श्रोता जयपुर वाणी पर साँझा कर रही हैं की उनकी बस्ती में पक्की सीवर लाइन नहीं है, जो सीवर लाइन है इन्होने प्राइवेट तरिके से बनवाई है जो की वे चाहते हैं की गटर लाइन सरकारी तरीके से बनने चाहिए
चांदमारी शास्त्री नगर पानी की टंकी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ पानी थोड़ी देर आता है पानी का प्रेशर बहुत कम आता है कृपया करें पानी सही तरीके से भिजवाएं
चाँदमरी भट्ट से रिंकू बोल रही है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आरही है जिसकी वजह से बहुत परेशानी आरही है कृपया कुछ करे
चाँदमरी से एक श्रोता, जयपुर वाणी पे साँझा कर रही हैं की उनकी बस्ती में सफाई कर्मचारि भेजे क्युकी कचरा हर जगह फैला रहता हैं उसे कोई नहीं उठता नहीं है जिस से काफी परेशानी हो रही है
पायल ,चांदमारी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ पर पानी समय से नहीं आता है और पानी आता है तो बहुत गन्दा आता है उसमे मिटटी आती है पानी पीने लायक नहीं होता जिसमें बहुत बदबू आती है हम लोग पानी के लिए बहुत परेशान हो रहे है हमको पीने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है मेरा आपसे निवेदन है की पानी की जाँच करे और पानी सही भेजें
पार्वती ,चांदमारी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपन बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ कचरे की गाडी नहीं आती है जिससे की कचरा इकठ्ठा हो जाता है जिससे हमे बहुत परेशानी होती है की कहाँ डाले और दो तीन दिन का कचरा इकठ्ठा हो जाता है कृपया कचरे की गाडी भेजें
मीनू ,चांदमारी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में हमारे यहाँ रोड पर कचरा पड़ा रहता है कचरे की गाडी सही समय पर नहीं आती है कचरे वाले सही तरीके से सफाई नहीं करते है कचरा इधर उधर इकठ्ठा करके चले जाते है कचरा हवा से उडकर घरों में चला जाता है जिसकी वजह से हमको आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है मेरा आपसे निवेदन है की कचरे की सफाई पर ध्यान दिया जाए
जयपुर के चांदमारी से ममता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में समय से पानी नहीं आता है। और जब पारी बात भी है तो वह बहुत गन्दा रहता है, पीने लायक बिलकुल नहीं रहता है