सीमा ,चांदमारी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ पर सीवर की समस्या हो रही है सीवर भरने से गंदा पानी बाहर आ जाता है जिससे हमको आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है इससे बहुत बदबू आती है आपसे मेरा निवेदन है की सीवर की साफ़ सफाई करवाई जाएं

कृष्णा ,चांदमारी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ पर कचरे की गाडी नहीं आती है जिससे हमे बहुत परेशानी होती है दो इन दिन का कचरा इकठ्ठा हो जाता है जिससे हमें बहुत दिक्कत होती है कृपया कचरे की गाड़ी भेजें

कोमल ,चांदमारी भट्ट से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ रोड बन गई है लेकिन हमारी गली के अन्दर रोड नहीं डाली है रोड की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण सारा पानी हमारी गलि की तरफ आता है जिससे सभी को आने जाने में पारेशानी होती है इससे बुजुर्गों को आने जाने में बहुत ज्याडा समस्या नहीं होती है हम चाहते है की हमारे यहाँ रोड डले धन्यवाद |

सीमा चांदमारी से जयपुर वाणी पर अपनी बात साझा कर रही है की उन की बस्ती में रोड की सफाई करने वाले सफाई कर्मचारी सफाई तो करते है लेकिन कचरा नही उठाते है जिससे कचरा उड़ कर नालियो में चला जाता है

प्रियंका ,चांदमारी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ पर दो तीन दिन से पानी बहुत कम आ रहा है जिससे हमें परेशानी हो रही है पानी की पूर्ती नहीं हो रही है पहले सही आता था लेकिन अब पानी कम आ रहा है कृपया पानी की पूर्ति किजिए

कान्ता ,चांदमारी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ दो तीन दिन से कचरे की गाडी नहीं आ रही है जिससे कचरा इकठ्ठा पड़ा सड रहा है जिससे हमें परेशानी होती है कृपया इसका समाधान करें

नारायणी चांदमारी से जयपुर वाणी पर साँझा कर रहे उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आरही है जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है कृपया कचरे की गाड़ी भेजे काई बार पार्षद को शियात भी की है पर कोई सुनवाई नहीं हुई

नरेंद्र ,चांदमारी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रहा है की हमारे यहाँ पर रोड पर गंदगी हो रही है नालियों का पानी रोड पर बह रहा है नालियों की सफाई नहीं हो रही है

मंगली कुमारी ,चांदमारी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ पर सीईव्र लाइन भर गई है बारिस के कारण पानी भर के बाहर आ रहा है जिससे रोड पर चारों तरफ गंदगी फ़ैली हुई है बदबू आती रहती है इससे बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है कई बार इसकी एप्लीकेशन भी दी है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ कृपया कर्मचारी को भेजें

चाँदमरी भट्ट से बात कर रही हैं की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आरही है ये सबसे बड़ी परेशानी है कृपया सुनवाई करवाए