राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के विजय नगर से हिरना देवी जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके मोहल्ले में कुछ दिनों से सफाई नहीं की जा रही है

Transcript Unavailable.

मीरा ,लंकापूरी वार्ड 5 विजय नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है कि हमारी बस्ती में बीसलपुर का पानी आता है जो दो दिन से पीला आ रहा है

पुष्पा ,विजय नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनों बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ कचरे की गाडी नहीं आने से बहुत परेशान है कचरा सडक पर फ़ैल जाता है मक्खी एवं मच्छर हो जाते है जिससे बीमारियाँ हो रही है अतः हम चाहते है की हमारे यहाँ कचरे की गाडी नियमित रूप से आए धन्यवाद

खेरुनिशा , विजय नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में चार पांच घरों की सीवर लाइन भर चुकी है जिससे बहुत दिक्कत हो रही है गंदगी फ़ैल रही है कृपया करके इसे सही करवाएं

शबनम ,विजय नगर से जयपुर वाणी के जरिए अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ कचरे की गाडी नहीं आती है जिससे हमें अपना कचरा नालियों में फेंकना पड़ता है जिससे नालियां काफी भर चुकी है इससे बारिस के दिनों में गंदगी फ़ैल रही है इसलिए हम चाहते है की हमारे यहाँ कचरे की गाडी आए

प्रियंका ,विजय नगर वार्ड नंबर-6 से जयपुर वाणी के जरिए अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में काफी दिनों से कचरे की गाडी नहीं आती है जिससे हमें बहुत परेशानी होती है और कचरा डालने के लिए हमें काफी दूर जाना पड़ता है और कचरा जगह-जगह फैला रहता है जिससे गंदगी चरों ओर फैली हुई है कृपया कचरे की गाडी भिजवाइए धन्यवाद

रेखा, विजय नगर, वार्ड ६ से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उन्की बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आरही है जिसे से काफी परेशानी आरही है, कृपया कचरे की गाड़ी हमारी बस्ती में भेजे

ज्योति , विजय नगर, वार्ड ६ से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में सीवर लाइन नहीं है जिसे से काफी परेशानी आरही है, कृपया बस्ती में सीवर लाइन डलवाने में हमारी मद्दद करे

सन्नो बानो, विजय नगर से जयपुर वाणी के जरिए अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में सीवर चेम्बर से गंदगी बाहर निकल रही है जिससे आने जाने में समस्या हो रही है हम चाहते है की सीवर लाइन डाली जाए|