गीता लंकापुरी से साँझा कर रहे है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आरही जिस की वजह से उन्हें काफी परेशानी आरही है बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आ पाए तोह हाथ गाड़ी भेजे
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
रहीसा बानो ,लंकापुरी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ गटर के गड्डे जमीन में धंस जाते है जिससे हमारे मकानो के गिरने का खतरा रहता है और ये बार बार भर जाते है इसलिए हमारे यहाँ सीवर लाइन की बहुत ज्यादा जरुरत है
रुबीना ,लंकापुरी से जयपुर वाणी के द्वारा अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में कचरे की समस्या है कचरे की गाडी छोटी गली होने की वजह से अन्दर नहीं आती है हम बहुत परेशान हो जाते है कचरे के लिए की कहाँ डाले घरों में तीन चार दिन का कचरा इकठ्ठा हो जाता है में चाहती हूँ की हमारे यहाँ कोई सफाई कर्मचारी लगाया जाए
बीना ,लंकापुरी से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ पर कचरे की गाडी नहीं आती है जिससे की कचरा इकठ्ठा हो जाता है जिससे बदबू आती है और मच्छर भी हो रहे है कृपया हमारे यहाँ पर कचरे की गाडी भेजें |
लंकापूरी से शबनम जयपुर वाणी पर साँझा कर रहे है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आरही है जिसकी वजह से बहुत गन्दगी हो रही है , मच्छर भी हो रहे हैं , कचरे की गाड़ी टाइम तू टाइम नहीं आरही हैं
लंकापुरी से किरण जयपुर वाणी पर बता रही है पहले उनको गीली वस्तु के कचरे के बारे में पता नहीं था लेकिन जबसे उन्होंने गीले और सूखे कचरे को लेकर के जयपुर वाणी के ऊपर एक प्रोग्राम सुना था तब से वह भी अपने घर में गीला व सूखा कचरा अलग अलग करती है और अपनी बस्ती के लोगों को भी इसके बारे में जानकारी देती है कि वह भी अपने घर से गिला व सूखा कचरा अलग अलग करें और लोग यह काम कर रहे हैं जिससे उनके यहां पर थोड़ी सफाई रहने लग गई है पहले कचरे की कारण सफाई नहीं होती थी लेकिन जब से वह लोग कचरा अलग अलग करने लगे हैं तब से वहां पर सफाई भी रहने लग गई है
Transcript Unavailable.