राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के बात्ता बस्ती से मोबाइल वाणी के माध्यम से रिहाना बता रही हैं की इनके यहाँ रोड सही नहीं था। इसके लिए इन्होने कई बार शिकायत की लेकिन कोई भी समाधान नहीं हुआ। जिसके बाद इन्होने जयपुर वाणी पर रिकॉर्ड किया और खबर का असर यह हुआ की अब रोड बन गया है जिसके लिए रिहाना जयपुर वाणी को धन्यवाद देती हैं।
Transcript Unavailable.
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के बट्टा बस्ती से जैद ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में कचड़े की गाडी नहीं ात थी। इससे सम्बंधित एक खबर उन्होंने जयपुर वाणी पर रिकॉर्ड कराया था। जिसे बाद कचड़े की गाड़ी रोज़ाना आने लगी है
राजस्थान राज्य के जयपुर के बात्ता बस्ती से मोबाइल वाणी के माध्यम से सलमा ने बताया की इनके बस्ती में कचड़े की गाड़ी नहीं आती थी। इससे सम्बंधित जानकारी इन्होने जयपुर वाणी पर रिकॉर्ड किया था। खबर का असर यह हुआ की अब नियमित रूप से कचड़े की गाड़ी आ रही है जिसके लिए ये जयपुर वाणी को धन्यवाद देती हैं।
राजस्थान राज्य के जयपुर बट्टा बस्ती से अफसाना ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती के सीवर चैम्बर का ढक्कन टुटा हुआ है। इसके लिए कई बार शिकायत की गयी है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के बट्टा बस्ती से श्वेता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में नालियों की सफाई तो की गयी है लेकिन नाली का मलबा सड़क में ही छोड़ दिया गया है। मलबे का उठाव नहीं किया जा रहा है
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के बट्टा बस्ती से फरदीन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में पाइप लाइन डालने के लिए सडक तोड़ी गयी थी। लेकिन अभी तक सड़क को बनाया नहीं गया है
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के बट्टा बस्ती से फरदीन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में पाइप लाइन डालने के लिए सडक तोड़ी गयी थी। लेकिन अभी तक सड़क को बनाया नहीं गया है
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के बट्टा बस्ती से अफसाना ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में कचड़े की गाड़ी आती तो है लेकिन आवाज़ नहीं देने के कारण पता नहीं चल पाता है कि कचड़े की गाड़ी कब आयी और कब चली गयी
शास्त्री नगर भट्टा बस्ती से जयपुर वाणी पर बता रही है कि उनकी पानी के अंदर मिट्टी आ रही है जिससे पानी पिया नहीं जा रहा है तो उनकी लाइन सही करें