एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि नाले का पानी रोड में बहता है,इसलिए इसकी सफाई कराई जाये
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के दिल्ली बइपास रोड से ईशान बुनकर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती बका सीवर लाइन ख़राब हो गया है। जिसके कारण लोगों को शौच के ;लिए जंगल में जाना पड़ता है
राजस्थान राज्य जयपुर जिला के मनोहरपुरा के जगतपुरा कच्ची बस्ती से अन्नपूर्णा मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि यहां कचरे की गाड़ी नहीं आती है।
राजस्थान राज्य जयपुर जिला के बाबू बस्ती से अनीता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वह अपनी बस्ती में पानी की टंकी के लिए पीएचडी विभाग में एप्लीकेशन दी थी और उसका बार-बार फ़ॉलोअप भी कर रही हैं। विभाग वालो का कहना है कि बस्ती में जल्दी पानी की टंकी लगा दिया जायेगा। लेकिन साल भर हो गया है परन्तु पानी की टंकी नहीं लगी है। जिसकारण लोगो को काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है। अब गर्मियों का मौसम आ गया तो पानी की ज्यादा जरूरत होती है तो उसके लिए हम क्या करें जिससे हमारी बस्ती ने पानी की टंकी जल्द से जल्द लग जाए।
राजस्थान राज्य जयपुर जिला से सोना शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके घर के आगे पाइप लाइन डली हुई है, वह काफी दिनों से टूटी हुई है। इन्होने कई बार शिकायत किया उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए वह चाहती हैं कि जल्दी से जल्दी कार्यवाही किया जाये।
राजस्थान राज्य जयपुर जिला से लक्ष्मी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि घर के पास में नाला पड़ता है वह बारिश के कारण भर जाता है जिसकारण परेशानी होती है। उनके घर में पानी भर जाता है जिससे आने जाने में भी दिक्कत होती है