राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के मनोहरपुर कच्ची बस्ती से पायल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में एक नाला है जिकी सफाई नहीं की जा रही है
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के वार्ड संख्या 108 से लाल कुमार वर्मा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में कचड़े की गाड़ी नहीं आती है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
राजस्थान राज्य के सुतमिल कॉलोनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से मीरा देवी बता रही हैं की इनके यहाँ कचड़े की गाड़ी नहीं आती है। जिससे की कचड़ा खुले में डालना पड़ता है तो इससे मच्छड़ और माखी बहुत होता है और सुवर भी कचड़े को फैला देता है। इसलिए चाहती हैं की इनके कॉलोनी में कचड़े की गाड़ी आएं
राजस्थान राज्य के टिल्ला नंबर 6 से मोबाइल वाणी के माध्यम से कैलाशी बोल रही हैं की इनके यहाँ नालियों की समस्या है। बरसात और बाथरूम का पानी बाहर नहीं निकलता है और गली में लाइट भी नहीं है। तो चाहती हैं की वयस्था की जाएँ
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के जगतपुरा से फरीदा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में कई दिन से कचड़े की गाड़ी नहीं आ रही है। जिससे बस्ती में गन्दगी फ़ैल रही है
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला से कोमल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से वृद्धा पेंशन योजना के बारे में बताया। इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रक्रियां तथा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी दी
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला से संतरा देवी जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रही हैं कि कुछ दिन पहले उन्होंने मोबाइल वाणी पर अपनी एक समस्या दर्ज कराई थी। समस्या यह थी की उनके मोहल्ले में गन्दा पानी आ रहा था । जयपुर मोबाइल वाणी पर खबर रिकॉर्ड होने के बाद इसका असर यह हुआ कि अब समय सीमा पर साफ़ पानी आने लगी है।
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के किशनबाग हरिजन बस्ती से सुभास पासवान जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में कचड़े कि गाड़ी नहीं आती थी। इससे सम्बंधित एक खबर जयपुर वाणी पर रिकॉर्ड कराई गयी। जयपुर मोबाइल वाणी पर खबर रिकॉर्ड होने के बाद इसका असर यह हुआ कि अब समय सीमा पर उनके बस्ती में कचड़े कि गाड़ी नियमित रूप से आने लगी है। इसके लिए वे जयपुर वाणी को धन्यवाद दे रही हैं