नमस्ते साथियो जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है आज के प्रोग्राम में हम जानंगे की पानी का सदुपयोग अपने स्तर पर कैसे करें। स्वच्छ सुरक्षित ताज़ा पीने का पानी जीवन की अनिवार्य आवश्यकताओं में से एक है। और इसका सही उपयोग भी करना उतना ही महत्वपूर्ण हैं। अगर हम पानी का सही इस्तमाल करेंगे तो इसकी पहुंच को सभी तक सुनिश्चित किया जा सकेगा अपने देखा होगा जो घर थोड़े उचाई वाले स्थानो में बेस है वहा पानी बहुत काम ही पहुंच पता है और ऐसा तब होता है जब पानी को हम वियर्थ फैलाते है या नल बंद करना उचित नहीं समझते हैं। हम सभी जानते हैं हमारा राज्य, राजस्थान को की भारत के एक सूखा ग्रसित राज्यों में से एक हैं इसी वजह से हमे पानी की महत्वता को दुसरो से ज़्यदा समझने की आवशकता है, क्या आप जानते हैं जलवायु परिवर्तन के कारण बारिश का पूर्वानुमान लगाना अब उतना आसान नहीं रहा है इस जलवायु परिवर्तन के कारन, पानी सम्बंधित संग्रह बढ़ भी सकते हैं ऐसे में हम पानी का सूझता के साथ इस्तमाल करना है और जहाँ तक संभव हो, मीठे पानी को बचाना है यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे हम सभी जल के उपयोग को कम करने, मीठे जल के पर्यावरण की रक्षा करने तथा अपने जल बिलों पर पैसे बचाने में भूमिका निभा सकते हैं। घर पर हम - टपकते नलों को ठीक करवा सकते हैं । धीरे-धीरे टपकने वाला नल भी साल में 20,000 लीटर तक पानी बरबाद कर सकता है - वह पानी जिसके लिए आप पैसे देते हैं लेकिन कभी इस्तेमाल नहीं करते। पानी बचाने वाले शॉवर हेड का इस्तेमाल करें पीने के लिए मटके का पानी या फ्रिज में बोतल भर के रखें। इस तरह आपको गर्मियों में नल को तब तक चलाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी जब तक कि पानी पीने लायक ठंडा न हो जाए। शौचालयों में आप इस्माल किये हुए पानी को फ्लश करने के लिए उपयोग में ले सकते हैं और सिर्फ खुद की सफाई हेतु साफ़ पानी का इस्तमाल कर सकते हैं पानी के अधिकतम उपयोग जैसे वॉशिंग मशीन का उपयोग केवल जयदा कपडे इक्ठटा होने पर ही इसका एतमाल करे। गाड़ियों को एस्प्रे या गिला कपड़ा करके धोये, बिना वजह पानी को न बहाये। पानी की टंकी स्थापित करें: कई स्थानों पर, छत से बहकर आने वाले पानी को इकट्ठा करने के लिए पानी की टंकी स्थापित करना, घर या बगीचे में उपयोग के लिए वर्षा जल को इकट्ठा करने का एक आसान और व्यावहारिक तरीका है। बगीचे में कम पानी की आवश्यकता वाले पौधों का उपयोग वाले पौधे उद्यान में लगाएँ। और इसमें हमारे अपने देशी पौधों से बेहतर विकल्प और क्या हो सकता है, अपने लॉन या बगीचे में ज़्यादा पानी न डालें। जड़ों को ज़्यादा गहराई तक बढ़ने दे। बरसत के समय पोधो और पेड़ो में पानी देना अनदेखा करे। साथ ही, गर्मियों के दौरान अपने घास काटने की मशीन का स्तर ऊँचा रखें और अपने लॉन को लंबा होने दें। घास को लंबा रखने से मिट्टी की सतह पर छाया रहती है और वाष्पीकरण से होने वाला नुकसान कम होता है। पिने वाले पानी को डंडीदार लोटे का उपयोग से इस्तमाल करे, पानी में गंदे हाथ न डेल और उसे पिने योग्य बनाये रखे गर्मियों के समय टंकियों को कवर करके रखे जो की पानी को वाष्पित होने से रोकने में मदद करेगा। जहा भी जाये अपने साथ पानी की एक बोतल रखे ताकि नल से पानी पिटे समय वो व्यर्थ न बहे साथ ही इस से आपको अन्य पानी की बोतल करदने की जरुरत नहीं होगी और आप पानी का सही उपयोग कर पाएंगे। साथियो अगर आपके पास भी ऐसी ही कोई अन्य जानकारी है जो पानी के सदुपयोग में सहायता करेगी तोह हमे नंबर ३ दबा के बताये