नमस्ते साथियो, मौसम विज्ञानं केंद्र के अनुसार, आज 12 अगस्त को जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश के लिए रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यदि भरी बारिश की वजह से आपके घरो में पानी भरने जैसी परिस्थिति हो रही है तोह नगर निगम से जुड़े और मद्दद मांगे, यदि आप हेरिटेज के एरिया में रहते हैं तोह जयपुर वाणी पर दुबारा फ़ोन मिला के, नंबर २ दबा के नगर निगम से जुड़ सकते हैं और आप जयपुर ग्रेटर से हैं तोह 0141-2747400 फ़ोन लगा के अपनी शिकायत दर्ज कराये। विशेष सावधानी बरतें। अधिक बारिश के समय पेड़ो के निचे शरण न लेवे | धन्यवाद