नमस्ते साथियो, जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है। जयपुर वाणी प्रस्तुत कर रही है 'स्वच्छ भारत एंथम|' जो की गाया गया हैं - श्रीमान आकाश जैन और टीम द्वारा | इस गीत के माध्यम से जयपुर वासियो को सफाई और स्वच्छता के लिए उत्साहित किया है और कचरे को कचरे की गाडी में डालने के लिए प्रेरित किया है, कचरे का सही निपटान हम सब की जिम्मेदारी है। आओ इस गीत को घर घर पहुचाये |