नमस्ते साथियो, जल ही जीवन है, जी हाँ - पानी हमारे जीवन का आधार है और एक बड़ी ज़रूरत भी। इसी कीमती पानी के महत्त्व को समझते हुए पूरा विश्व हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाता है. जयपुर वाणी की ओर से विश्व जल दिवस पर आप सभी को शुभकामनाये, आप सभी ने देखा होगा बस्ती में पानी तीन स्रोतों से आता है जैसा की बोरवेल, पानी का टेंकर, और बीसलपुर पाइपलाइन | क्या अपने गौर किया है की ये पानी साफ़ है और इसे इस्तेमाल कर सकते है? इसी बात को समझने के लिए, साथियो हमे सुने और जाने की पानी को साफ़ और सुरक्षित रखने के तरीके क्या है, और इसकी गुणवत्ता को कैसे जाचे? हम आपसे मिलेंगे 25 मार्च को इसी मंच पे दिन के 2बजे। तब तक आप हमें बताएं कि आप अपने घर में पानी साफ़ और स्वच्छ रखने के लिए क्या क्या तरीके अपनाते हैं और इस विषय से जुडी और क्या क्या जानकारी आप जयपुर वाणी पर हमसे पाना चाहते हैं. फ़ोन नंबर -3 दबा कर अपने विचार, अनुभव और सवाल हमसे साझा करें। जल्द ही मिलते है - जल पर इस कार्यकम के साथ। नमस्ते |