मुरलीपुरा और मालवीय नगर में, नगर निगम ग्रेटर द्वारा, वी केयर कंपनी के साथ मिलकर घरो के बहार आर ऍफ़ आई डी कार्ड लगाए गए हैं। जो की डिटिजल रूप में कचरे की गाड़ी का मॉनिटरिंग करने और कचरे का सही निपटान करने में सहयोग करेगा। इसकी जानकारी पूर्ण रूप से वी केयर कंपनी के कार्यकर्ता द्वारा जयपुर वाणी पर सरे श्रोताओ को दी जा रही है।