नमस्ते साथियों जयपुर वाणी पर आप सब सुन रहे हैं कार्यक्रम - “देखो बहता हुआ गटर” इस कार्यक्रम में आप सुनेंगे की किशोरी सरोज, काफी दिन से बस्ती में आने वाली बदबू का कारण ढूँढती है और तरल अपशिष्ट यानि गंदे पाने के फैलाव के कारण को समझने की कोशिश करती है, तभी इस उलझनो के बीच सरोज की मुलाकात होती है बस्ती की आशा दीदी से …जहा आशा दीदी सरोज को तरल अपशिष्ट के निपटान के बारे में बताती है और चर्चा करती है