शोभा ,भौमिया बस्ती वार्ड नंबर 31 से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रहा है की हमारे यहाँ पर नालियों की बहुत ज्यादा समस्या है नालिया टूटी हुई है जिससे पानी बाहर आ जाता है और कचरा भी बाहर आ जाता है चारों ओर पानी ही पानी फैला रहता है जिससे हमें बारिस के दिनों में बहुत परेशानी होती है कृपया नालियों को सही करवाएं