सायरा जो की बंदा बस्ती में रहती है जयपुर वाणी पर अपनी बात साझा कर रही है कि उनकी बस्ती में से होकर एक नाला निकल रहा है बारिस के कारण नाले की दीवार टूटने से नाले का गंदा पानी घर के अन्दर आ जाता है जिससे बीमार होने का ख़तरा रहता है और गंदगी घरों में चली जाती है हमने पहले भी पार्षद जी को कहा था लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ है हम उनके पास कई बार जानकारी लेने भी गए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई कृपया नाले की दीवार बनबाने में सहयोग करे |