राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के बात्ता बस्ती से मोबाइल वाणी के माध्यम से रिहाना बता रही हैं की इनके यहाँ रोड सही नहीं था। इसके लिए इन्होने कई बार शिकायत की लेकिन कोई भी समाधान नहीं हुआ। जिसके बाद इन्होने जयपुर वाणी पर रिकॉर्ड किया और खबर का असर यह हुआ की अब रोड बन गया है जिसके लिए रिहाना जयपुर वाणी को धन्यवाद देती हैं।