राजस्थान राज्य के सुतमिल कॉलोनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से मीरा देवी बता रही हैं की इनके यहाँ कचड़े की गाड़ी नहीं आती है। जिससे की कचड़ा खुले में डालना पड़ता है तो इससे मच्छड़ और माखी बहुत होता है और सुवर भी कचड़े को फैला देता है। इसलिए चाहती हैं की इनके कॉलोनी में कचड़े की गाड़ी आएं