राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के किशन बाघ से गायत्री ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में बोरिंग का पानी आता है, जो की बहुत ख़राब रहता है। इसके लिए वे चाहती हैं की उनके बस्ती में सप्लाई का लाइन बिछाया जाए