राजस्थान राज्य के किसन बाघ से मोबाइल वाणी के माध्यम से संगीता बता रही हैं की इनके बस्ती में नाला है। लेकिन ऊपर बस्ती वाले इनके तरफ कचड़ा डालते हैं जिससे गन्दगी फैलता है। इसके लिए इन्होने शिकायत भी किया है और उनलोगो से बात भी की है लेकिन वो लोग नहीं मानते हैं। तो इसलिए पूछ रही हैं की इसके लिए क्या किया जाएँ की समस्या का समाधान हो सके।