मोबाइल वाणी और माय कहानी का एक ख़ास पेशकस आपके लिए कार्यक्रम भावनाओं का भवर जहाँ हम सुनेंगे मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने से जुड़ी कुछ जानकारियां , तो आइये, आज की कड़ी में सुनेंगे बुलिंग यानि कि ताकत दिखाके बदमाशी करना क्या होता है और इसका पहचान कैसे किया जाये साथ ही इस समस्या से निपटने के लिए क्या किया जा सकता है इस बारे में । हां तो साथियों, बुलिंग का सामना करना कोई आसान काम नहीं होता है। हमारे समाज में कई ऐसे लोग हैं जो इसका शिकार है. क्या आपने या आपके किसी जानने वाले ने कभी अपने जीवन में बुलिंग का सामना किया है ? आखिर क्या वजह है कि समाज में बुलिंग जैसी समस्या उत्पन्न होती है और क्यों लोग इस समस्या से जूझने के लिए मजबूर होते हैं ? बुलिंग से जूझने में माता पिता की क्या भूमिका हो सकती है ? साथ ही इसी तरह की और भी जानकारी सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://www.youtube.com/@mykahaani

एड्स इस नाम से हम सभी भली भांति परिचित हैं इसका पूरा नाम है 'एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम ' यह एक तरह का वायरस है जिसे एचआईवी के नाम से भी जाना जाता है।यह एक जानलेवा बीमारी है लेकिन आज भी लोगों में एड्स को लेकर सतर्कता नहीं है।साथ ही इसे समाज में भेदभाव की भावना से देखा जाता है। एड्स के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। दोस्तों , हम सभी को एड्स को लेकर सतर्क रहना है ,साथ ही लोगों में सर्तकता लाने की भी ज़रुरत है।साथियों, एड्स का उपचार भेदभाव नहीं बल्कि प्यार है। आइये हम सभी मिलकर विश्व एड्स दिवस मनाए और लोगों में एड्स के प्रति अलख जगाए। सतर्क रहें,सुरक्षित रहें

बुढ़मू : कांग्रेस पार्टी के रांची जिला लीगल सेल के अध्यक्ष सरफराज अहमद ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर कांके विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक सुरेश बैठा को झारखंड सरकार में मंत्री बनाये जाने की मांग की है। पत्र लिखकर आग्रह किया है कि सुरेश बैठा ने भाजपा के 35 वर्ष के अभेद्य किला को तोड़ने का कार्य किया है और वे कांग्रेस पार्टी के समर्पित और जुझारू सिपाही रहे है।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा मिर्च की फसल में लगने वाले माहू कीट की रोकथाम के बारे में जानकारी दे रहे हैं। विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें .

बुढ़मू : बुढ़मू पुलिस ने अवैध कोयला तस्करो पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रबो ट्रक को जप्त किया है, ट्रबो ट्रक (JH 01AA-2251)मे अवैध कोयला लदा हुआ है. उक्त कार्रवाई से माफियाओ मे हड़कंप मच गया है, थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया है अवैध कोयला परिवहन की सूचना मिली थी,ज़ब पुलिस मौक़े पर पहुंची तो वाहन का ड्राइवर वाहन को तेज रफ्तार से बुढ़मू मांडर सड़क की और लेकर भाग निकला, गाड़ी को पुलिस द्वारा पीछा किया गया, वाहन चालक पुलिस को पीछा करते देख गाड़ी को कोटरी के जंगलो के पास छोड़ भाग निकला.वाहन को बुढ़मू पुलिस अपने कब्जे मे कर थाना लेकर आई एवं अग्रतार कार्रवाई कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया की किसी भी हाल मे अवैध परिवहन करने नही दिया जाएगा। ईंट भट्टो मे बेचा जाता है अवैध तस्करी का कोयला : ईंट भट्टो का सीजन शुरू हो चुका है इसी के साथ क्षेत्र मे अवैध कोयला तस्करी की शुरुआत भी हो चुकी है,कोयला तस्कर अवैध तरीके से चोरी कर लाये गए कोयले को आसपास के ईंट भट्टो मे खपाते है, जिससे लाखों रूपये का मुनाफा तस्करो को होती है, वहीं सरकार को लाखों रूपये राजस्व का नुकसान भी होता है.बुढ़मू मांडर मुख्य पथ पर कई ईंट भट्टे है, जिसपर तस्करी का अवैध कोयला खपाया जाता है. उक्त कोयला भी भट्टो मे ही जा रहा था,जिसको समय रहते बुढ़मू पुलिस ने दबोच लिया है. तस्करी का यह कोयला पिपरवार, खलारी,छापर, हजारीबाग, रामगढ़ आदि से लाया जाता है.उक्त कारोबार मे दर्जनों तस्कर शामिल है। बुढ़मू पुलिस की इस कार्रवाई से माफियाओ मे ह्ड़कंप मच गया है।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विशेषज्ञ श्री जिव दास साहू गेहूं के फसल बुवाई करने के लिए बीज उपचार और खाद की जानकारी दे रहे हैं। इसकी पूरी जानकारी सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

मोबाइल वाणी और माय कहानी का एक ख़ास पेशकस आपके लिए कार्यक्रम भावनाओं का भवर जहाँ हम सुनेंगे मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने से जुड़ी कुछ जानकारियां ,तो चलिए आज की कड़ी में सुनें आखिरकार अकेलापन को पहचाने कैसे और अगर कोई ठान ले तो क्या क्या तरीके अपना सकते है खुद को अकेलेपन से बहार निकालने के लिए। साथियों, आप हमें बताए कि आज के समय में लोग आख़िरकार इतने ज़्यादा अकेलेपन का शिकार क्यों हो जाते है ? वे कौन से वजह होते हैं कि लोग साथ साथ होते हुए भी अपनी मन की बात एक दूसरे तक नहीं पहुचा पते है ? अपने परिवार और अपनों को इस अकेलेपन से दूर रखने के लिए आप अपने स्तर पर क्या करना चाहेंगे ? साथ ही इसी तरह की और भी जानकारी सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://www.youtube.com/@mykahaani

बुढ़मू : झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की शानदार जीत पर बुढ़मू प्रखंड के कांग्रेस, जेएमएम, राजद के कार्यकर्ताओं में उत्साह है, और शनिवार को कार्यकर्ताओं ने बुढ़मू चौक में जमकर पटाखे फोड़े और एक दूसरे लोगों को मिठाइयां खिलाकर जीत की बधाई एवं शुभ कामनाएं दी। इस दौरान इंडिया गठबंधन के कांके विधानसभा के प्रत्याशी सुरेश कुमार बैठा की जीत पर भी खुशी जाहिर किया। और इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरन जिंदाबाद, कल्पना सोरेन जिन्दाबाद, लालू प्रसाद यादव जिन्दाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद, सुरेश कुमार बैठा जिंदाबाद के नारे भी लगाए। मौके पर मनोरहर यादव, बंधन टाना भगत, मोहित खान, अगमलाल प्रजापति, बंधन भगत, नसरुद्दीन अंसारी, समेत इंडिया गठबंधन पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा मिर्च की फसल में लगने वाले सफेद मक्खी की रोकथाम के बारे में जानकारी दे रहे हैं। विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें .

बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के गम्हरिया गांव में पायोनियर बीज कंपनी के द्वारा किसानों के बीच धान उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया गया कि पायोनियर 27P37 धान सहित अन्य किसी भी कंपनी के हाइब्रिड धान के मुकाबले 4- 5 किंवटल अधिक पैदावार रहा है। कार्यक्रम में गांव के लगभग 200 किसान शामिल हुए, वही उपस्थित किसानों ने माना की पायोनियर 27P37 जैसा कोई अन्य हाइब्रिड धान नहीं है। साथ ही किसानों ने अन्य किसान को भी पायनियर 27P37 धान लगाने को लेकर जागरूक करने का निर्णय लिया।